Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • NASA ने किया आठ ग्रहों वाले नए सोलर सिस्टम ढूंढने का दावा

NASA ने किया आठ ग्रहों वाले नए सोलर सिस्टम ढूंढने का दावा

NASA ने गूगल के साथ मिलकर मशीन लर्निंग के जरिए एलियन वर्ल्ड की खोज में जुटी है. जिसमें उन्होंने आठवें ग्रह की खोज की है. मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वह हिस्सा है जो केप्लर के डाटा को विश्लेषित करती है

NASA
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 09:50:08 IST

नई दिल्लीः अंतरिक्ष संगठन नासा ने गुरुवार को घोषणा की कि स्पेस एजेंसी केप्लर टेलिस्कॉप ने पहली बार एलियन सौर्य मंडल में आठवें ग्रह की खोज की है. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार इसका मतलब है कि दूसरे हमारी पृथ्वी की तरह इस सौर्य मंडल के पास कई दुनियां हैं. केप्लर ने पुष्टि की कि हमारे सूर्य की तरह अन्य सितारों की कक्षाओं में बड़े पैमाने पर ग्रहण हो सकते हैं. बता दें कि केप्लर स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा स्टार और इसके सौर मंडल की खोज पहले हो चुकी थी लेकिन खगोलविदों ने गूगल की मदद से दो संसार ढूंढने में सफलता अब पाई है.

नासा ने कहा कि हमारे सोलर सिस्टम में एक तारे के चारों घूमने वाले सबसे ज्यादा ग्रह हैं. हालांकि पृथ्वी को छोड़कर कोई भी मानव जीवन के अनुकूल नहीं है. 8 ग्रहों वाले इस नए सोलर सिस्टम में केप्लर-90 नाम के तारे के चारों ओर अन्य ग्रह घूम रहे हैं. ये सोलर सिस्टम 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. एलियन सोलर सिस्टम में केपलर- 90i सबसे छोटे ग्रह हैं. ऑस्टिन के टेक्सास विश्वविद्यालय में खगोल विज्ञानी एंड नासा सागन पोस्टडोक्चरल फेलो एंड्रयू वेंडरबर्ग ने बताया कि नया ग्रह पृथ्वी के मुकाबले करीब 30 फीसदी अधिक बड़ा है लेकिन यह जाने लायक ग्रह नहीं है.

स्पेस टेलिस्कोप साल 2009 से पृथ्वी पर रिपोर्टिंग कर रही है जिसने हमारे सौर मंडल से परे ग्रहों के बारे में कई खोज की हैं. अभी तक इसने 4,034 ग्रहों की पहचान की है जिनमें से 2,335 ग्रहों की सोलर सिस्टम के बाहर के रूप में सत्यापित हुई है. वहीं इनमें से 30 पृथ्वी के आकार में समान हैं और उनके तारे के रहने योग्य क्षेत्र में परिक्रमा कर रहे हैं. अभी तक, इसके 4,034 ग्रह उम्मीदवारों की पहचान की है, जिनमें से 2,335 एक्सप्लैनेट के रूप में सत्यापित किया गया है। इनमें से, 30 पृथ्वी के आकार में समान हैं और उनके तारे के रहने योग्य क्षेत्र में परिक्रमा कर रहे हैं

यह भी पढ़ें- एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में भर्ती की बात सुनकर 9 साल के बच्चे ने लिखा ये मजेदार पत्र

एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में सुरक्षा अधिकारी की भर्ती, पगार सवा करोड़

https://youtu.be/0ihxnkYHY8I

 

Tags