मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज भारत में जियो गीगा फाईबर ब्रॉडबैंड सेवाओं को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये ब्रॉडबैंड, टीवी और जियो द्वारा फिक्स्ड लाइन कनेक्शन जैसी तीन सेवाएं एक साथ देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो फाईबर की योजनाएं प्रति माह 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये प्रति माह तक होंगी. जियो फाईबर की कीमतें इस बात पर निर्भर करेंगी कि आप किस पैकेज की सदस्यता लेने जा रहे हैं इस जियो फाईबर की स्पीड 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक होगी.
रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान बुक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.
जियो फाईबर 5 सितंबर 2019 को भारत के कई शहरों में लॉन्च किया गया. जानें उन शहरों की सूची जहां से जियो गीगा फाईबर बुक कर सकते हैं.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वडोदरा, चेन्नई, नोएडा, गाज़ियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, इलाहाबाद, बेंगलुरु, सूरत, आगरा, मेरठ, विजाग, लखनऊ, जमशेदपुर, हरिद्वार, गया, पटना, पोर्ट ब्लेयर और पंजाब.
ध्यान रखें कि जियो फाईबर के इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में कोई रकम नहीं मांगी जा रही है. बॉक्स घर या ऑफिस में मुफ्त में इंस्टॉल किया जाएगा. हालांकि, जियो बॉक्स के लिए 2,500 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट चार्ज करेगा जो
बॉक्स लौटाने पर पूरी तरह से रिफंडेबल होगा.