Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • यामाहा ने भारत में लॉन्च की चार नई बाइक्स, जानिए इनकी खासियत

यामाहा ने भारत में लॉन्च की चार नई बाइक्स, जानिए इनकी खासियत

नई दिल्ली। जापान की दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में नई बाइक्स को लॉन्च किया है। इन बाइक्स को मौजूदा बाइक्स के अपडेटिड वर्जन के तौर पर लाया गया है। बता दें, यामाहा ने एफजेडएस की चौथी पीढ़ी को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने 149 सीसी […]

यामहा
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 14:25:34 IST

नई दिल्ली। जापान की दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में नई बाइक्स को लॉन्च किया है। इन बाइक्स को मौजूदा बाइक्स के अपडेटिड वर्जन के तौर पर लाया गया है।

बता दें, यामाहा ने एफजेडएस की चौथी पीढ़ी को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। इसके अलावा बाइक में कई नई खूबियों को भी जोड़ा गया है।

क्या है खासियत ?

इसमें कंपनी ने ज्यादा रोशनी देने वाली नई हेडलाइट के साथ ही एलईडी फ्लैशर को भी दिया है। नई एफजेडएस में कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही नई एलसीडी स्क्रीन भी दी है जिसमें वाई कनेक्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी रहेगी। स्क्रीन पर ही आपको मोबाइल कनेक्शन का स्टेटस, बैटरी स्टेटस, काल अलर्ट्स और एसएमएस अलर्ट भी मिल जाएंगे।

इसके साथ ही इसमें नया थ्री डी एमबलम, बेहतर एलईडी टेल लैंप, एबीएस, 140 एमएम का रियल रेडियल टायर, आरामदायक टू-लेवल सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को मैटेलिक ग्रे, मैजेस्टी रेड, मैटेलिक ब्लैक जैसे रंगों के साथ 1.27 लाख रुपये) की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है, वहीं एफजेड एफआई वर्जन-3 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का केंद्र सरकार पर आरोप, दबाव में दिया गया अयोध्या विवाद पर फैसला