Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Jammu Kashmir : कश्मीर के पुलवामा में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़,फायरिंग ताबड़तोड़

Jammu Kashmir : कश्मीर के पुलवामा में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़,फायरिंग ताबड़तोड़

Pulwama : पुलवामा Kashmir Chandgam ,जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में सेना के सर्च ऑपरेशन ( search operation ) के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी । जिसका जवाब देते हुए सेना ने भी जवाबी फायरिंग की है। फायरिंग की ये घटना पुलवामा ( Pulwama ) के चंदगाम इलाके की है […]

Jammu Kashmir army search opreation
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2022 08:14:02 IST

Pulwama : पुलवामा

Kashmir Chandgam ,जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में सेना के सर्च ऑपरेशन ( search operation ) के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी । जिसका जवाब देते हुए सेना ने भी जवाबी फायरिंग की है। फायरिंग की ये घटना पुलवामा ( Pulwama ) के चंदगाम इलाके की है जहां सेना आतंकी सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

Inkhabar

लगातार हो रही है मुठभेड़

कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने अपने आधिकारिक बयान में बताया की सेना का लगातार सर्च ऑपरेशन ( search operation ) चल रहा है । इस से पहले कुलगाम ने हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया था। विजय कुमार ने बताया की लश्कर फिर से कश्मीर में पेठ बनाने की कोशिश कर रहा है जिस से स्थानीय लोग उनकी बातों में आ कर उसमे शामिल हो रहे हैं।

Inkhabar

पूंछ में घुसपैठ नाकाम

जम्मू कश्मीर के में लगातार हो रही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ के बीच पाक अधिकृत कश्मीर से भारतीय बॉर्डर अवैध रूप से क्रॉस ( Border Cross ) करने के लिए सुरक्षाबलों ने कोशिश नाकाम कर दी। घुसपैठ की ये घटना पूंछ ( Punchh ) इलाके की बताई गई। जहां हमीरपुर इलाके में गश्त कर रहे भारतीय जवानों की मुस्तैदी से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसने नहीं दिया। आतंकियों के इस विफल प्रयास से सुरक्षा के तौर पर लगाई गई “बारूदी सुरंग” में भी विस्फोट हो गया।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Taliban about Women : तालिबान का महिलाओं के लिए नया फरमान, बाथरूम और मसाज़ पर लगाई पाबंदी

Lockdown in Yuzhou : 12 लाख आबादी वाले चीन के शहर यूझोऊ में संपूर्ण लॉकडाऊन

Tags