Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कल से फिर खुलेगा आश्रम फ्लाईओवर, इन वाहनों को मिलेगी जाने की अनुमति

कल से फिर खुलेगा आश्रम फ्लाईओवर, इन वाहनों को मिलेगी जाने की अनुमति

नई दिल्ली: दिल्ली वालों को अब बड़ी राहत मिल गई है. जहां आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद यहाँ आम लोगों के आने-जाने की अनुमति दे दी गई है. इससे दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन अब और भी आसान हो जाएगा और दिल्ली समेत नोएडा के लोगों को जाम से बड़ी राहत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2023 22:23:23 IST

नई दिल्ली: दिल्ली वालों को अब बड़ी राहत मिल गई है. जहां आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद यहाँ आम लोगों के आने-जाने की अनुमति दे दी गई है. इससे दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन अब और भी आसान हो जाएगा और दिल्ली समेत नोएडा के लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. बता दें, करीब दो महीने से अधिक समय तक यहां काम चल रहा था जिस कारण यहां पर ट्रैफिक की भारी समस्या देखने को मिलती थी. इस रुट पर नोएडा-दिल्ली आनेजाने वाले लोग करीब दो-दो घंटों तक फंसे रह जाते थे.

 

उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री 

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे इसके बाद इसे खोल दिया जाएगा. बता दें, ये फ्लाईओवर डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा गया है जिसका निर्माण आर्य एक जनवरी से शुरू किया गया था. इसके कार्य को पूरे होने में महज 45 दिन यानी 15 फरवरी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन डेडलाइन ख़त्म होने के बाद भी काम पूरा होने में समय लग गया था जिससे लोगों की टेंशन और भी बढ़ गई थी. अब लोगों की टेंशन घटने लगी है क्योंकि इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है. बता दें, न 28 फरवरी को इस प्रोजेक्ट का उद्घाट होना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.

 

मौजूद नहीं रहेंगे सिसोदिया  

सोमवार को इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के समय मनीष सिसोदिया मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे. लेकिन उनकी जगह कैलाश गहलोत मौजूद होंगे. बता दें, सिसोदिया के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का अतिरिक्त प्रभार कैलाश गहलोत को सौंपा गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ज़िक्र किया था कि इतनी व्यस्त सड़क के बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम है लेकिन इंजीनियरों ने इस चुनौती को ना केवल स्वीकार किया और पूरा किया.

गाइडलाइन जारी

6 मार्च को शाम 5 बजे से आश्रम फ्लाईओवर यात्रियों के लिए फिर से खुलने जा रहा है. सिर्फ हल्के वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति है. दोनों कैरिजवे पर आश्रम फ्लाईओवर पर अभी भारी वाहनों, बसों, ट्रकों को नहीं जाने दिया जाएगा. बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने वाले यात्रियों को इन निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

– गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग की ओर जाने वाले और सिर्फ डीएनडी से आने वाले हल्के वाहनों को बारापुला फ्लाईओवर के बजाय आश्रम फ्लाईओवर लें.

– गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, सातो, एम्स, आईएनए, सफदरजंग और धौला कुआं की ओर से आने वाले और सराय काले खां, गाजियाबाद, डीएनडी, नोएडा और ट्रांस- यमुना क्षेत्रों की ओर जाने वाले हल्के वाहन आश्रम फ्लाईओवर ले सकते है. – भारी वाहनों (बसों, ट्रकों आदि) को अभी जाने नहीं दिया जाएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद