Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bihar Politics: ‘होली के बाद तेजस्वी ही CM’ राजद MLA का दावा

Bihar Politics: ‘होली के बाद तेजस्वी ही CM’ राजद MLA का दावा

पटना: उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. ऐसे में बिहार की सियासत में तूफ़ान देखने को मिल रहा है. जहां महागठबंधन में मुख्यमंत्री के पद के लिए चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. इसी बीच RJD विधायक विजय मंडल ने दावा कर दिया है कि होली के बाद तेजस्वी यादव […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2023 19:05:32 IST

पटना: उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. ऐसे में बिहार की सियासत में तूफ़ान देखने को मिल रहा है. जहां महागठबंधन में मुख्यमंत्री के पद के लिए चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. इसी बीच RJD विधायक विजय मंडल ने दावा कर दिया है कि होली के बाद तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें, इस समय तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री के पद पर हैं जहां JDU और RJD के महागठबंधन वाली सरकार सत्ता में काबिज है.

विधायक ने किया दावा

दूसरी ओर विधायक विजय मंडल के दावों से उलट JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ़ कह दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं हैं. बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला साल 2025 में ही किया जाएगा. सोमवार (20 फरवरी) को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर बयान दिया था. इस दौरान ललन सिंह ने कहा था कि ‘मेरे और नीतीश जी के बयान में कोई विरोधाभास नहीं है. नीतीश जी कह चुके हैं कि साल 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना है. हालांकि उनके यह कहनी का मतलब ये है कि चुनाव तो किसी के भी नेतृत्व में लड़ा जा सकता है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला केवल विधायक ही करेंगे.

क्या बोले ललन सिंह?

ललन सिंह कहते हैं कि दो दिन से हम सुन रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा मीटिंग कर रहे हैं. JDU के कार्यकर्ता भी उसमें शामिल होंगे। उनका कुनबा छोटा सा चलता रहा है जिसमें वही लोग हैं जो कल भी थे और आज भी हैं. उनकी नई पार्टी को लेकर ललन सिंह ने शुभकामना दी है. ललन सिंह ने आगे कहा कि पहली बार कुशवाहा विधायक बने तो उन्हें नीतीश कुमार ने विरोधी दल का नेता बना दिया था. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा लेकिन महज तीन महीने में ही उन्होंने दल विरोधी काम किया और चले गए.

किया कुशवाहा पर पलटवार

आगे ललन सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि फिर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में आना चाहते थे. लेकिन JDU का कोई नेता ये नहीं चाहता था. उसके बाद भी नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. उपेंद्र कुशवाहा पर कोई भरोसा नहीं करेगा ये जहां भी जा रहे हैं वहाँ देखना क्या होगा.

आगे ललन सिंह ने कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा कि वे दिसंबर से ही लगे हुए थे. वह रोज दिल्ली जा रहे थे और हर बात की जानकारी हम लोगों को थी. जब वह दिल्ली पटना की यात्रा कर रहे थे तो उनके कुनबे के लोग हमारे साथ मिलते रहे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags