Inkhabar
  • होम
  • top news
  • जनरल मनोज पांडे बने 29वें थल सेनाध्यक्ष, मुकुंद नरवने ने थमाई कुर्सी

जनरल मनोज पांडे बने 29वें थल सेनाध्यक्ष, मुकुंद नरवने ने थमाई कुर्सी

29वें थल सेनाध्यक्ष: नई दिल्ली।  जनरल मनोज पांडे ने आज देश के 29वें थलसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया. उन्होंने ये पद जनरल मनोज मुकुंद नरवने से ग्रहण किया. वे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी है जो सेनाध्यक्ष बने है। मुकुंद नरवने ने थमाई अपनी कुर्सी जनरल मनोज पांडे ने आज जनरल मनोज मुकुंद […]

जनरल मनोज पांडे-जनरल मुकुंद नरवने
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2022 15:00:53 IST

29वें थल सेनाध्यक्ष:

नई दिल्ली।  जनरल मनोज पांडे ने आज देश के 29वें थलसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया. उन्होंने ये पद जनरल मनोज मुकुंद नरवने से ग्रहण किया. वे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी है जो सेनाध्यक्ष बने है।

मुकुंद नरवने ने थमाई अपनी कुर्सी

जनरल मनोज पांडे ने आज जनरल मनोज मुकुंद नरवने से मुलाकात की. जिसके बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने जनरल मनोज पांडे को अपनी कुर्सी दी।

नरवने को दिया गया गार्ड ऑफ आनर

बता दें कि इससे पहले जनरल एमएम नरवणे को थल सेनाध्यक्ष का पद छोड़ने से पहले साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी वीना नरवणे के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद से मुलाकात की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

जनरल एम एम नरवणे ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात के बारे में ट्वीट कर रक्षा मंत्री ने लिखा कि 42 साल देश की सेवा के दौरान उन्होंने भारत की रक्षा क्षमताओं की तैयारियों को मजबूत किया है. मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां