Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Himachal Politics: हिमाचल में गिरने से बच जाएगी सुक्खू सरकार, जानें क्या कहते हैं समीकरण

Himachal Politics: हिमाचल में गिरने से बच जाएगी सुक्खू सरकार, जानें क्या कहते हैं समीकरण

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायक दल के नेता राज्यपाल से मुलाकात की और ये दावा करते हुए डिवीजन की मांग की कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया है। उधर, अपने विधायकों की नाराजगी को […]

Rajya Sabha elections
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2024 09:32:58 IST

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायक दल के नेता राज्यपाल से मुलाकात की और ये दावा करते हुए डिवीजन की मांग की कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया है। उधर, अपने विधायकों की नाराजगी को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी भी एक्टिव दिख रही है।

हिमाचल सरकार पर संकट

आज यानी बुधवार को बजट सत्र में हिमाचल प्रदेश का बजट पारित होना है। अगर सरकार बहुमत के साथ बजट (Himachal Budget) पास नहीं करवा पाती है तो फिर सरकार गिर जाएगी। बता दें कि हिमाचल में बजट सत्र चल रहा है। बजट पास करते समय विपक्ष सदन में डिविजन की मांग कर सकता है। ऐसे में मतदान होने की आशंका है। यदि मतदान हुआ तो सरकार के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

किसके पास कितनी संख्या

फिलहाल, राज्यसभा इलेक्शन के बाद कांग्रेस के छह विधायक बागी हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास 34 विधायक बचे हैं। वहीं बहुमत का आंकड़ा 35 है। जबकि, भाजपा के पास 25 विधायक हैं और इसके अलावा, तीन विधायक निर्दलीय हैं।

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Political Crisis: हटाए जा सकते हैं सीएम सुक्खू, बागी विधायकों पर भी होगा एक्शन