Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bollywood : कभी बनना चाहती थी ” हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की घरवाली, 27 साल बाद देख फैंस बोले यकीन नहीं होता

Bollywood : कभी बनना चाहती थी ” हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की घरवाली, 27 साल बाद देख फैंस बोले यकीन नहीं होता

Entertainment :- Actress Rita,साल 1994 में बॉलिवुड में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ” हम आपके हैं कौन ” Hum Aapke Hain Kaun ” की सुपरहिट जोड़ी सलमान खान ( Salman khan ) और माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dikshit ) के साथ उस फिल्म अपनी मासूमियत की छाप छोड़ने वाली किरदार अगर कोई थी तो वो […]

Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 08:35:30 IST

Entertainment :-

Actress Rita,साल 1994 में बॉलिवुड में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ” हम आपके हैं कौन ” Hum Aapke Hain Kaun ” की सुपरहिट जोड़ी सलमान खान ( Salman khan ) और माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dikshit ) के साथ उस फिल्म अपनी मासूमियत की छाप छोड़ने वाली किरदार अगर कोई थी तो वो थी ” रीटा ‘ साहिला चड्डा’ Sahila Chadda “। रीटा इस फिल्म में सलमान खान की दुल्हन बनने का ख़्वाब देखने वाली हीरोइन थी। लेकिन दुल्हनिया बन ना सकी।

Inkhabar

फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने सभी थे सुपर हिट

27 साल पहले रिलीज़ हुई सलमान खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत सुपरहिट फिल्म ” हम आपके हैं कौन ” का हर डायलॉग और गाने लोगों की ज़ुबां पर आज तक सर चढ़ कर बोल रहा हुआ है साथ ही इस फिल्म में ” रीटा ” का किरदार निभाने वाली साहिला का दमदार अभिनय की लोगों ने जानकर तारीफ की थी। मगर आज ” सहिला चड्डा ” ( Sahila Chadda ) अलग ही नज़र आती हैं जिन्हे देख कर फैंस हैरान रह गए ।

Inkhabar

सोशल मीडिया पर सलमान संग तस्वीर की शेयर

सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ काली साड़ी में नज़र आने वाली कोई और नहीं बहुचर्चित फिल्म ” हम आपके हैं कौन ” की रीटा उर्फ साहिला चड्डा ( Sahila Chadda ) हैं ।

Inkhabar

 

साहिला चड्डा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने एक्टर ” निर्मल बाबी ” ( Nirmal Boby ) से शादी की और दोनों के एक खूबसूरत बेटी भी है। देखा जाए तो साहिला अभी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर अपने परिवार के साथ सादगी से जिंदगी जी रही हैं।

Inkhabar

बदल गया है साहिला चड्डा ” रीटा ” का पूरा लुक

यूं तो ” हम आपके हैं कौन ” सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी । लेकिन फिल्म में रीटा का किरदार निभाने वाली साहिला चड्ढा ( Sahila Chadda ) के क्यूट और फनी किरदार ने फिल्म में जान डाल दी थी और दर्शकों का मन मोह लिया था। रीटा का किरदार निभाते हुए ” साहिला ” इस फिल्म में प्रेम का किरदार निभा रहे सलमान खान की पत्नी बनना चाहती थीं ।

Inkhabar

हालांकि फिल्म में ऐसा नहीं ही सका था, उस वक्त की साहिला और आज साहिला का अंदाज पूरी तरह बदल चुका है। उनके फैंस ने जब उनकी नई तस्वीरें देखी तो हैरान रह गए । एक यूजर ने अपने कमेंट कर लिखा कि क्या ये वही रीटा हैं ? तो दूसरे ने लिखा विश्वास नहीं हो रहा की ये वही हैं।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : कभी राजा के नाम से मशहूर था गोविंदा की ‘हत्या’ का नन्हा कलाकार, आज है साउथ की मशहूर एक्ट्रेस,

Bollywood : सलमान-शाहरुख फेम ” कारण-अर्जुन ” की ममता का बदल गया लुक, दर्शक देख हुए हैरान

 

Tags