Inkhabar
  • होम
  • top news
  • नहीं था खुद का घर अब सरकारी आवास भी गया, Rahul को बंगला खाली करने का नोटिस जारी

नहीं था खुद का घर अब सरकारी आवास भी गया, Rahul को बंगला खाली करने का नोटिस जारी

नई दिल्ली: लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों सूरत जिला कोर्ट ने ‘सारे मोदी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2023 18:08:31 IST

नई दिल्ली: लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों सूरत जिला कोर्ट ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी जिसके अगले ही दिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसी कड़ी में अब उनका सरकारी बंगला भी वापस लिए जाने का नोटिस जारी कर दिया है.

कुछ ही दिनों पहले दिया ये बयान

हैरानी की बात ये है कि कुछ समय पहले ही राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि 52 साल के होने के बाद भी उनका खुद का घर नहीं है। हालांकि सरकार ने उन्हें और उनकी माता सोनिया गांधी को सांसद होने के नाते बंगला दिया हुआ था. अब राहुल गांधी को उनका बंगला खाली करने के लिए लोकसभा की हाउस कमिटी ने नोटिस जारी कर दिया है. ये बंगला दिल्ली के 12 तुगलक लेन में स्थित है जो राहुल गांधी को 2014 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से निर्वाचित होने के बाद मिला था.

मोदी सरनेम मामले में गई लोकसभा सदस्यता

कांग्रेस नेता एवं पूर्व वायनाड सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट बायो में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल उनको मोदी सरनेम टिप्पणी मामले पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया गया, इसके बाद उनसे लोकसभा सदस्यता छीन ली गई थी। अब राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट के बायो में “डिसक्वालिफाइड एमपी” (अयोग्य सांसद) लिख दिया।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको उन्होंने “संकल्प सत्याग्रह” नाम दिया है। अब दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजघाट के आस पास इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनुमति

दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता संकल्प सत्याग्रह कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने यहां पर प्रदर्शन करने की अनुमती नहीं दी है। अब राजघाट के आस-पास इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद