Inkhabar
  • होम
  • top news
  • 2024 में दिखेगा विपक्ष की बैठक का नतीजा… उमर अब्दुल्ला ने भरी लोकसभा चुनाव की हुंकार

2024 में दिखेगा विपक्ष की बैठक का नतीजा… उमर अब्दुल्ला ने भरी लोकसभा चुनाव की हुंकार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और JKNC पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी है. आज अनंतनाग में मीडिया से बात करते हुए उमर ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विपक्ष की महाबैठक के बारे में बोलने के लिए मजबूर हो रहा […]

(जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला)
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 17:56:55 IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और JKNC पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी है. आज अनंतनाग में मीडिया से बात करते हुए उमर ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विपक्ष की महाबैठक के बारे में बोलने के लिए मजबूर हो रहा है तो यह हमारी सफलता है. उन्होंने कहा कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव में इस महाबैठक का नतीजा दिखेगा.

शाह बात करने को मजबूर हुए

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह तो वक्त बताएगा कि विपक्षी महाबैठक सिर्फ फोटोशूट था या कुछ और. अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक के बारे में बोलने के लिए मजबूर हो गए तो इसे हमारी कामयाबी माना जाएगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि जो भी चुनाव होगा हम उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. हम किसी भी चुनाव का बहिष्कार नहीं करने वाले हैं.

पटना में उमरे ने ये कहा था

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी महाबैठक में हिस्सा लेने के बाद कहा था कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है. हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है. मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं, जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है. वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?.

विपक्षी बैठक में क्या हुआ था?

बता दें कि 23 जून को पटना में हुई महाबैठक में विपक्ष के 15 दलों के नेता शामिल हुए, जिसमें जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा शामिल है. महाबैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिर से मिलेंगे. अगली बैठक में हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा.

विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी