Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Weather Update: दिल्ली-NCR का मौसम फिर हुआ सुहाना… आंधी के बाद तेज बारिश

Weather Update: दिल्ली-NCR का मौसम फिर हुआ सुहाना… आंधी के बाद तेज बारिश

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है जहां पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश के कारण ठंडक बरकरार है. मंगलवार को भी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में सुहाना मौसम देखने को मिला हालांकि शाम को दिल्ली में तेज हवाएं भी चलीं. मंगलवार की शाम दिल्ली […]

UP rains
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2023 19:00:09 IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है जहां पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश के कारण ठंडक बरकरार है. मंगलवार को भी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में सुहाना मौसम देखने को मिला हालांकि शाम को दिल्ली में तेज हवाएं भी चलीं. मंगलवार की शाम दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी महसूस की गई. इसके साथ दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश भी देखी गई. आइए जानते हैं राजधानी में आंधी और बारिश का दौर कब तक जारी रहेगा.

 

कब तक सुहाना रहेगा मौसम

गौरतलब है कि मौसम विभाग पहले ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बारिश और आंधी की संभावना जता चुका है जिसका असर मंगलवार शाम देखने को मिला। दिल्ली और इसके आस पास के कई इलाकों में 30-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का मौसम इसी तरह सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों के लिए दिल्ली का मौसम इसी तरह सुहाना बना रहेगा. जहां मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि जून के शुरूआती दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

नोएडा-गाजियाबाद में कैसा रेहगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, गाजियाबाद में आज तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश होने के आसार हैं। IMD के मुताबिक 31 मई तक गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां नज़र आ सकती है। वहीं, नोएडा की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, नोएडा में आज और कल बारिश के आसार हैं। कल यानी 30 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या