Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे सिसोदिया, पार्टी बोली- ‘शिक्षा मंत्री तुझे सलाम’

कल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे सिसोदिया, पार्टी बोली- ‘शिक्षा मंत्री तुझे सलाम’

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी आठ घंटों की पूछताछ के बाद की गई है. इसके बाद सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के आवास पहुंचे. अब कल यानी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2023 22:02:35 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी आठ घंटों की पूछताछ के बाद की गई है. इसके बाद सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के आवास पहुंचे. अब कल यानी 27 फरवरी को सिसोदिया को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में डिप्टी सीएम सिसोदिया की पेशी होगी. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी लगातार सिसोदिया को निर्दोष बता रही है और भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

Inkhabar

हेडक्वार्टर में होगा मेडिकल चेकअप

CBI की गिरफ्त में कल मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज रात 10 बजे सीबीआई हेडक्वार्टर में ही उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. रात 10 बजे डॉक्टर सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे और उनका मेडिकल चेकअप करेंगे. बता दें, आमतौर पर आरोपी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जाता है.लेकिन खबर आ रही है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CBI ने अपने मुख्यालय में ही उनकी जांच करवाने का फैसला किया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर पर सिसोदिया की तस्वीर है और उसपर लिखा है, ‘शिक्षा मंत्री तुझे सलाम’.

क्या बोले किए केजरीवाल?

सिसोदिया के परिवार से मुलाक़ात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मनीष सिसोदिया ईमानदारी देशभक्त और साहसी व्यक्ति हैं जिन्होंने गरीब के बच्चों को अच्छा भविष्य दिया है. सिसोदिया एक शरीफ आदमी हैं और इस समय पूरे देश में शरीफों और देशभक्तों को जेल में डाल दिया जा रहा है. लुटेरे इनके(बीजेपी) दोस्त हैं और इनके पास उन्हें नोटिस देने की हिम्मत नहीं है. जनता इन्हें जवाब देगी. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष की वाइफ से मिले. उन्हें कई बड़ी बीमारियां हैं, जिसमें ब्रेन का कंट्रोल नहीं रहता.

क्या बोले कपिल मिश्रा

शहीद भगत सिंह से तुलना वाली बात को लेकर कभी आम आदमी पार्टी के ही नेता रहे कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है. भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में उन्होंने सिसोदिया को चोर, भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोर और घोटालेबाज की संज्ञा दी है. वीडियो में वह कहते हैं, “भगत सिंह देश की आजादी के लिए जेल गए थे, न कि शराब घोटाले और रिश्वतखोरी जैसे आरोप में. उनकी तुलना कभी भी शहीद भगत सिंह से नहीं हो सकती है, जिन्होंने दिल्ली को नशे के दलदल में धकेल दिया और उससे अपनी जेब भरी. रिश्वतखोरी-चोरी, दलाली करने वाले कभी भी भगत सिंह नहीं हो सकते.”

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद