Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • 19 साल के लड़के का दावा- मेरी 76 साल की प्रेमिका है प्रेग्नेंट, जानिए सच्चाई

19 साल के लड़के का दावा- मेरी 76 साल की प्रेमिका है प्रेग्नेंट, जानिए सच्चाई

नई दिल्ली:19 साल के एक लड़के ने सोशल मीडिया पर ऐसा राज खोला कि लोग हैरान रह गए. उस लड़के का कहना है कि उसकी 76 साल की प्रेमिका जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. उसने प्रेमिका संग अपनी तस्वीर भी शेयर की. लेकिन अब उसकी पोस्ट पर कई यूजर्स आलोचना भी कर […]

Joseph D'Anna
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2023 13:26:19 IST

नई दिल्ली:19 साल के एक लड़के ने सोशल मीडिया पर ऐसा राज खोला कि लोग हैरान रह गए. उस लड़के का कहना है कि उसकी 76 साल की प्रेमिका जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. उसने प्रेमिका संग अपनी तस्वीर भी शेयर की. लेकिन अब उसकी पोस्ट पर कई यूजर्स आलोचना भी कर रहे हैं.

डेली स्टार के अनुसार इटली में रहने वाला जोसेफ डी अन्ना की उम्र 19 वर्ष है और वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर उसके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से जुड़ी बाते शेयर की. वीडियो में कहते है कि उसकी प्रेमिका मिलिना गट्टा उससे 57 साल बड़ी हैं और वो प्रेग्नेंट है. वह बहुत जल्द एक बच्चे को जन्म देने वाली है. जोसेफ ने अपनी मंगेतर का नाम लेते हुए कहा कि वो 76 साल की हैं.

आपको बता दें कि यह जोड़ी पहली बार मई 2022 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जब उन्होंने खुद अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उस समय भी जोड़ी ट्रोल के निशाने पर आई थी. तब कई लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि इस कपल ने अब प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. अब फिर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

जोसेफ ने किया खुलासा

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कुछ समय पहले जोसेफ ने Jam Press को बताया कि उनका रिलेशन नकली है. असल में मिलिना उनकी बुजुर्ग दादी हैं.. जोसेफ ने बताया कि शुरुआत में मजाक के तौर पर उनके साथ एक क्लिप अपलोड किया. लेकिन वह खूब वायरल हो गई. इसलिए इसे आगे भी बरकरार रखने का फैसला किया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद