Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी सेना ने बराक ओबामा को दिया ये अनोखा फेयरवेल गिफ्ट

अमेरिकी सेना ने बराक ओबामा को दिया ये अनोखा फेयरवेल गिफ्ट

8 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हो गए बराक ओबामा को अमेरिकी सेना ने अनोखा विदाई गिफ्ट दिया है. इस अनोखे विदाई गिफ्ट से आतंकी खेमे में हाय-तौबा मच गई. वॉशिंगटन डीसी में जहां अमेरिकी सेना ओबामा को सलामी दे रही थी, तो सीरिया में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थी.

America, Barack Obama, US military, Terrorist, Syria, American Air Force, Al-Qaeda, Terrorist Camp, Osama bin Laden
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 14:01:51 IST
नई दिल्ली: 8 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हो गए बराक ओबामा को अमेरिकी सेना ने अनोखा विदाई गिफ्ट दिया है. इस अनोखे विदाई गिफ्ट से आतंकी खेमे में हाय-तौबा मच गई. वॉशिंगटन डीसी में जहां अमेरिकी सेना ओबामा को सलामी दे रही थी, तो सीरिया में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थी.ॉ
 
 
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना ने उस वक्त सीरिया में हवाई हमले किए, जब ओबामा राष्ट्रपति पद से चंद घंटे बाद विदाई लेने वाले थे. अमेरिकी एयरफोर्स ने इस कार्रवाई में अलकायदा के 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. ये हमला अलकायदा के ट्रेनिंग कैंप पर किया गया, जो 2013 से चलाया जा रहा था.
 
 
दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने ये कार्रवाई इसलिए की, ताकि ओबामा को अनोखा विदाई-गिफ्ट दिया जा सके. हालांकि 100 से ज्यादा अलकायदा आतंकियों को मार गिराने के लिए अमेरिकी सेना ने ओबामा से सीधी मंजूरी ली थी या नहीं, ये अबतक साफ नहीं हो सका है.
 
 
कहा तो ये भी जा रहा है कि ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन यानि ओसामा बिन लादेन को मार गिराया, इसलिए अमेरिकी सेना ओबामा को अपने अंदाज में विदाई देना चाहती थी और फिर उसने सीरिया में अलकायदा के गढ़ में बमबारी कर 100 से ज्यादा आतंकियों को एकसाथ ढेर कर दिया.

Tags