Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन की निजी संपत्ति नहीं है साउथ चाइना सी, इस पर सभी का हक : अमेरिका

चीन की निजी संपत्ति नहीं है साउथ चाइना सी, इस पर सभी का हक : अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही साउथ चाइना सी मामले में चीन को सख्त चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा है कि साउथ चाइना सी पर पूरी दुनिया का हक है, ये केवल चीन की निजी संपत्ति नहीं है. साथ ही हम वहां अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करेंगे.

USA, America, China, South China Sea, International Interest, International News
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 06:02:17 IST
वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही साउथ चाइना सी मामले में चीन को सख्त चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा है कि साउथ चाइना सी पर पूरी दुनिया का हक है, ये केवल चीन की निजी संपत्ति नहीं है. साथ ही हम वहां अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करेंगे. साउथ चाइना सी में जो द्वीप हैं, उन पर पूरी दुनिया का हक है. केवल चीन उन पर धौंस नहीं जमा सकता.
 
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरा मानना है कि दक्षिण चीन सागर के जो क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आते हैं और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में जिनका इस्तेमाल होता है वहां अमेरिका अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा.
 
 
मरीका ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी व्यापार एक तरफा नहीं हो सकता है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले ही इस पर अपनी राय और रणनीति खुले तौर पर सभी के समक्ष रख चुके हैं. उन्होंने हर बार ही इस मुद्दे पर चीन को घेरने और उसे धमकाने की कोशिश भी की है.
 

Tags