Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • H1B वीजा की शर्तें कड़ी करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रोफेशनल्स को होगा नुकसान !

H1B वीजा की शर्तें कड़ी करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रोफेशनल्स को होगा नुकसान !

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जॉब करने वाले गैर अमेरिकी प्रोफेशनल्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. ट्रंप ने 'हायर अमेरिकन' की अपनी नीति पर चलते हुए एच1बी वीसा की शर्तों को सख्त बनाने वाला बिल अमेरिकी संसद में बिल रखा है.

Donald Trump, US President, H1 B Visa, Indian IT professionals, IT professionals, Executive Order, Washington
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 10:06:20 IST
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जॉब करने वाले गैर अमेरिकी प्रोफेशनल्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. ट्रंप ने ‘हायर अमेरिकन’ की अपनी नीति पर चलते हुए एच1बी वीसा की शर्तों को सख्त बनाने वाला बिल अमेरिकी संसद में बिल रखा है. इस बिल के पास होने पर इसका भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.
 
 
माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा तैयार किया गया ये बिल न केवल एच1बी और एल1 वीजा नियमों को कड़ा करेगा बल्कि इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा देगा. इसके साथ ही यह यहां कामकाजी वीजा (वर्क वीजा) पर काम करे रहे पेशेवरों के पति-पत्नी को मिलने वाले रोजगार को अधिकृत करने वाले कार्ड को भी समाप्त करता है. इस सब का भारतीय आईटी कंपनियों पर ज्यादा आसर पड़ेगा. 
 
 
फिलहाल अमेरिका में एच-1बी वीजा के तहत 65000 लोगों को नौकिरिंया दी गईं हैं. इनमें से 25-35 हजार केवल भारतीय है. अगर ट्रंप का यह आदेश लागू होता है तो इससे भारतीय सबसे अधिक प्रभावित होंगे.
 
एक टीवी चैनल ने ट्रंप के इस आदेश के ड्राफ्ट की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश की इमिग्रेशन नीति ऐसी होनी चाहिए जो पहले अमेरिकी राष्ट्रीय हितों की रक्षा करे. विदेशी कर्मचारियों के लिए वीजा प्रोग्राम इस तरह से लागू होने चाहिए कि इनसे अमेरिकी वर्करों और निवासियों के अधिकारों की रक्षा हो और इनमें अमेरिकी कामगारों व उनकी नौकरियों को प्राथमिकता मिले.

Tags