Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में भारतीय महिला पर नस्लीय टिप्पणी, विडियो वायरल

अमेरिका में भारतीय महिला पर नस्लीय टिप्पणी, विडियो वायरल

अमेरिका के कंसास में एक भारतीय की हत्या के बाद अब एक भारतीय लड़की पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया है. न्यूयॉर्क की ट्रेन में भारतीय मूल की एक लड़की पर नस्लीय टिप्पणी की गई.

America, Racial attack, Racial Discrimination, Indian woman, Kansas Shooting, Indian woman racially abused, Donald Trump, World News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 09:38:47 IST
न्यूयार्क : अमेरिका के कंसास में एक भारतीय की हत्या के बाद अब एक भारतीय लड़की पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया है.  न्यूयॉर्क की ट्रेन में भारतीय मूल की एक लड़की पर नस्लीय टिप्पणी की गई.
 
लड़की का नाम एकता देसाई है. उसपर एक व्यक्ति ने टिप्पणी करते हुए उसे गालियां दी और कहा अमेरिका से बाहर चली जाओ.
 
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले अमेरिका के ही कंसास में एक भारतीय इंजिनियर की हत्या कर दी गई थी.  शूटर ने यह कहते हुए गोली मार दी थी कि ‘मेरे देश से निकल जाओ’.
 
घटना अमेरिका के कंसास में हुई थी. जिसकी हत्या हुई थी उसका नाम श्रीनिवास बताया जा रहा है. वह अमेरिका में इंजीनियर था.
 
 
एकता ने 23 फरवरी को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक विडियो पोस्ट किया। इसमें एक शख्स उन्हें नस्लीय गालियां दे रहा है. फेसबुक पोस्ट में एकता देसाई ने कहा है कि उनकी इस शख्स से मुलाकात ट्रेन में हुई में हुई जब वह काम पर जा रही थीं.
 
पोस्ट में उऩ्होंने लिखा है कि वह अचानक मेरे पास आया और गाली देने लगा. वह मुझे अमेरिका से वापस जाने के लिए कहने लगा. उन्होंने लिखा है कि उसने मुझे धमकी भी दी.
 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार अमेरीकी कांग्रेस के अपने संबोधन में कंसास में एक भारतीय इंजिनीयर के हत्या की निंदा की थी.
 

Tags