Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हाफिज सईद ने भारत में टेरर फंडिंग के लिए PoK में खुलेआम खोले डोनेशन कैंप

हाफिज सईद ने भारत में टेरर फंडिंग के लिए PoK में खुलेआम खोले डोनेशन कैंप

दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान ने भले ही आतंकी सगंठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद पर कार्रवाई का दिखावा कर रहा है लेकिन उसके संगठन के लोग पाकिस्तान और पीओके में खुलेआम टेरर फंडिग के लिए डोनेशन कैंप लगा रहा है.

Hafiz Saeed, Falah-e-Insaniyat, PoK, Donation Camp, Mumbai Attack, jud chief House arrest, jamaat ud dawah, Terror organisation, pakistan, America, India News, high court, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 15:01:13 IST
नई दिल्ली: दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान ने भले ही आतंकी सगंठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद पर कार्रवाई का दिखावा कर रहा है लेकिन उसके संगठन के लोग पाकिस्तान और पीओके में खुलेआम टेरर फंडिग के लिए डोनेशन कैंप लगा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान ने हाफिज को आतंकी मानते हुए घर में नजरबंद रखा हुआ है.
 
हाफिज के संगठन ने कैंपों पर जो बैनर लगाए हैं उन पर ‘पीड़ित कश्मीरियों की आपकी मदद की तलाश है’ लिखा हुआ है. कुछ पोस्टरों में तो सैयद अली शाह गिलानी, आसिया अंद्राबी जैसे कश्मीरी अलगाववादी नेता  का नाम लिखा हुआ है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हाफिज ने कश्मीरियों के लिए इस तरह के कैंप लगाए हुए हों.
 
 
इससे पहले भी आतंकी सरगना ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर के नाम से चंदा वसूली अभियान चलाया था. इन कैंपों में अंग्रेजी और उर्दू में लिखे बैनर टंगे हैं. अंग्रेजी वाले बैनरों में लिखा है कि मूवमेंट फॉर कश्मीर लिबरेशन (MKL) लिखा है. इसमें लिखा गया है कि कश्मीर की आजादी के लिए खुले दिल से आर्थिक मदद करें. 
 
 
बता दें कि पाकिस्तान पर भारत और अमेरिका के बढ़ते दवाब के कारण 30 जनवरी को पाकिस्तान सरकार ने लाहौर हाई कोर्ट में माना था कि हाफिज सईद और उनके चार अन्य सहयोगी आतंकी है. हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है. जिसके बाद से इन सभी को नजरबंद कर दिया गया था. 
 
 
बता दें कि हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और उसे 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भी हाउस अरेस्ट में रखा गया था और 2009 में एक कोर्ट के आदेश के बाद वह छूटा था. खास बात ये है कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा है.

Tags