Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में पैट्रोलिंग रोबोट के ‘सुसाइड’ से दुखी लोग दे रहे हैं श्रद्धांजलि

अमेरिका में पैट्रोलिंग रोबोट के ‘सुसाइड’ से दुखी लोग दे रहे हैं श्रद्धांजलि

अमेरिका में सुरक्षा में तैनात रोबोट ने आत्म हत्या कर ली है. रोबोट की 'सुसाइड' से दुखी लोग श्रद्धांजली दे रहे हैं.

Robot suicide, Robocop, Robot Commits Suicide, Robo suicide, washington, robot security guard, security robot, security robot drowns, condolence, security robot pictures, washington dc, Social media, World News, hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 12:34:41 IST
वाशिंगटन: ऐसा माना जाता है कि इंसान और रोबोट में महज भावनाओं का अंतर होता है. मगर अमेरिका में घटित एक घटना ने इस मान्यता पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं. मशीनों अथवा रोबोट को भवानाएं विहीन मानने वाले लोगों को पिछले दिनों वाशिंगटन में हुए एक वारदात ने लोगों को सकते में डाल दिया है. 
 
हाल ही में पैट्रोलिंग रोबोट के ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार है जब किसी रोबोट ने सुसाइड किया है. पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर लगा एक रोबोट पानी में जाकर डूब गया और कुछ ही पल में उसके सारे सिस्टम बेकार हो गये.
 
 
स्टीव नाम का रोबोट एक नाइटस्कॉप सुरक्षा बॉट था. वे वाशिंगटन डीसी में कई ऑफिसों और जॉर्ज टाउन वाटरफ्रंट शॉपिंग कॉम्पलेक्स के आस-पास पेट्रोलिंग और सुरक्षा का काम करता था. 
 
इस रोबोट में कई तरह के मल्टीपल डाटा जैसे कि चेहरे पहचानने के फीचर, एचडी कैमरे और सेंसर करने वाले इनपुट फिट थे. जैसे ही इसकी खबर सोशल मीडिया में फैली उसके बाद रोबोट की ‘सुसाइड’ से दुखी लोग श्रद्धांजली दे रहे हैं.
 
 
एक यूजर ने ट्विटर पर चुटिले अंदाज में लिखा कि- यह एक मजेदार दिन है. हमारे कार्यालय परिसर में सुपर हाई-टेक सुरक्षा रोबोट दुर्घटना में खत्म हो गया.
बिलाल फारुकी नाम के यूजर ने लिखा- हमारे डीसी कार्यालय बिल्डिंग में एक सिक्योरिटी रोबोट था. उसने अपने आपको डूबो कर सुसाइड कर लिया. हमें फ्लाइंग कारों का वादा किया गया था, मगर हमे एक आत्मघाती रोबोट मिला.
Oliver Griswold नामक यूजर ने तंज कसते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं. एक सुसाइडल रोबोट की और एक व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस की. 
एलान रस्किन ने Elon Musk के क्योट को ही ट्वीट कर दिया. जिसमें रोबोट को लेकर एलन मस्क ने कहा था- कुछ भी करने की क्षमता रोबोट में हम लोगों से बेहतर है.
Oliver Griswold ने तस्वीर शेयर करते हुए एक ट्वीट किया कि. ये रोबोट स्टीव की स्मारक हैं. जो हमारे ऑफिस के बाहर सुरक्षा में तैनात थे और डूब गये. भविष्य अजीब है. 
बता दें कि स्टीव नाम का ये रोबोट फाउंटेन में चार सीढ़ियां उतरा और पानी में चला गया. जिसके बाद उसकी शरीर के सारे पार्ट्स खराब हो गये और उसकी मौत हो गई. 

Tags