Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • UNGA पहुंचीं सुषमा स्वराज, शेख हसीना से मुलाकात लेकिन नहीं हुई रोहिंग्या मामले पर बात

UNGA पहुंचीं सुषमा स्वराज, शेख हसीना से मुलाकात लेकिन नहीं हुई रोहिंग्या मामले पर बात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गयी हैं. इस मौके पर सुषमा स्वराज ने भूटान के प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका से मुलाकत की. सुषमा की मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी हुई. लेकिन इस दौरान दोनों के बीच रोहिंग्या मामले पर कोई बातचीत नहीं हुई है.

External Affairs Minister Sushma Swaraj, Sushma Swaraj, Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina, Sheikh Hasina, External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar, Raveesh Kumar, UNGA, Ivanka Trump,  United Nations General Assembly, New York, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 04:45:09 IST
न्यूयॉर्क. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गयी हैं. इस मौके पर सुषमा स्वराज ने भूटान के प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका से मुलाकत की. सुषमा की मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी हुई. लेकिन इस दौरान दोनों के बीच रोहिंग्या मामले पर कोई बातचीत नहीं हुई है.
 
सुषमा स्वराज और शेख हसीना के बीच इस छोटी सी मुलाकात में अभी तो फिलहाल रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीटर पर लिखा कि गर्मजोशी से हुई सुषमा और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुलाकात हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सबंध को दर्शाता है. बता दें म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति हिंसा बढ़ने के बाद 25 अगस्त से अब तक करीब 41 हजार मुसलमान भागकर बांग्लादेश आ गए हैं.
 
इसके अलावा सुषमा स्वराज ने भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इसकी जानकारी देते हुए रवीश कुमार ने एक और ट्वीट किया था कि परंपरागत रूप से विशिष्ट द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देना. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भूटानी प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. पड़ोसी देश के साथ सुषमा स्वराज की यह पहली बैठक चीन के साथ डोकलाम गतिरोध के मद्देनजर काफी मायने रखती है.
 
 
न्यूयॉर्क पंहुची सुषमा स्वराज ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद इवांका (ट्रंप की बेटी) ने अपने टि्वटर हैंडल के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं लंबे समय से भारत की कुशल और करिश्माई विदेश मंत्री का सम्मान करती आ रही हूं और इस मौके पर उनसे मिलना वाकई में सम्मान की बात थी.
 
बता दें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक हफ्ते के इस दौरे में सत्र में शिरकत करने आए अन्य नेताओं के साथ करीब 20 द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकें करेंगी.
 

Tags