Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हम 16 करोड़ का पेट भर सकते हैं तो 7 लाख रोहिंग्या को भी खिला सकते हैं: शेख हसीना

हम 16 करोड़ का पेट भर सकते हैं तो 7 लाख रोहिंग्या को भी खिला सकते हैं: शेख हसीना

रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर मचे बवाल के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश जब 16 करोड़ का पेट भर सकते है तो 7 लाख रोहिंग्या को भी खिला सकता है.

Rohingya refugees, PM Sheikh Hasina, Bangladesh PM, Refugee camps, Myanmar, Myanmar government, International community, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 14:27:28 IST
नई दिल्ली. रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर मचे बवाल के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश जब 16 करोड़ का पेट भर सकते है तो 7 लाख रोहिंग्या को भी खिला सकता है. 
 
उखिया में कुतुपलांग शरणार्थी शिविर का दौरा करने के बाद एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि ‘हम 16 करोड़ का पेट भर सकते हैं तो 7 लाख रोहिंग्या को भी खिला सकते हैं. 
 
शरणार्थी शिविर का दौरा करने और राहत सामग्री बांटने के बाद शेख हसीना ने लिब्रेशन वार के दौरान आए एक करोड़ बंगाली शरणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमने मानवता के नाते रोहिंग्या मुसलमानों की मदद करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने देश के लोगों से कहा कि वे उनसे जितना भी हो सके उनकी मदद रोहिंग्या मुसलमानों की करें. 
 
 
गौरतलब है कि म्यांमार के रखीन राज्य में 24 अगस्त को फैली हिंसा के बाद करीब 3 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिमों ने सीमा पार कर बांग्लादेश में शरण ली है. अब इनकी कुल संख्या 7 लाख से अधिक हो गई है. 
 
प्रधानमंत्री हसीना ने अंतरार्ष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वो अपने नागरिकों को देश में वापस लेने के लिए म्यांमार सरकार पर दवाब बनाए. 
 
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चाहता है कि पड़ोसी देशों के साथ शांति और अच्छे रिश्ते कायम हो. मगर म्यांमार सरकार के इस अन्यायपूर्ण कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता. रोहिंग्या शर्णार्थियों को आराम देने के लिए हमसे जितना हो पाएगा हम करेंगे. 
 
 
उन्होंने कहा कि क्या म्यांमार सरकार के पास अन्तरात्मा नहीं है? कुछ लोगों की वजह से वे सैंकड़ों-हजारों लोगों को कैसे भगा सकते हैं?’ साथ ही हसीने ने लोकल प्रशासन को आदेश दिया है कि बीमार और घायल रोहिंग्या मुस्लिमों को अस्पताल में अच्छा इलाज मुहैया करवाया जाए.

Tags