Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की और सीरिया में फिर महसूस किए गए 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

तुर्की और सीरिया में फिर महसूस किए गए 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

नई दिल्ली। तुर्की में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि तुर्की- सीरिया सीमा क्षेत्र में दो किमी की गहराई में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के दक्षिणी प्रांत हाटे में सोमवार को […]

तुर्की
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2023 08:42:39 IST

नई दिल्ली। तुर्की में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि तुर्की- सीरिया सीमा क्षेत्र में दो किमी की गहराई में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के दक्षिणी प्रांत हाटे में सोमवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि ताजा भूकंप में तीन लोगों की मौत हुई है और 213 घायल हुए हैं। भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी के मुताबिक, हाटे प्रांत में आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके पड़ोसी देश लेबनान की राजधानी बेरूत में भी महसूस किए गए है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की सीरिया सीमा पर आए भूकंप के बाद अलेप्पो में इमारत का हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल हो गए है।

तुर्की की आपदा एजेंसी ने डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी के हवाले से बताया कि हाटे में स्थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी, जबकि तीन मिनट बाद 5.8 तीव्रता का दूसरा भूंकप आया था।

बता दें, इससे पहले तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में छह फरवरी को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। इस शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या 41 हजार से ज्यादा हो गई है। ऐसे में एक बार फिर आए इस झटके ने चिंताएं बढ़ा दी है।

Bagheshwar Dham: धीरेन्द्र शास्त्री की भभूति नहीं आई काम, इलाज के लिए पहुंची बच्ची ने गंवाई जान