नई दिल्ली. भारत सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए भूकंप से पाक में अबतक करीब 130 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 400 लोगों के घायल हो जाने की खबर है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई है.
भूकंप से अफगानिस्तान में भी 30 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में भारी तबाही की आशंका है. मरने वालों में ज्यादातर लोगों की मौत घर गिर जाने की वजह से हुई है.
बता दें कि मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं.पाक-अफगानिस्तान सहित पूरे उत्तर भारत में करीब 3 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
जम्मू-कश्मीर में भारी नुकसान
जम्मू-कश्मीर में तेज भूकंप से पूरी कश्मीर घाटी में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. भूकंप में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. श्रीनगर में तेज भूकंप के बाद अधिकांश बहुमंजिली सार्वजनिक और निजी इमारतों और एक फ्लाईओवर में दरारें देखी गईं. वहीं, बड़गाम, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा, कुलगाम, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और गांदरबल जिलों में दर्जनभर सरकारी और निजी इमारतों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचने की खबर है.