Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भगोड़े नित्यानंद को बड़ा झटका, अमेरिकी शहर नेवार्क ने कैलासा से क्यों तोड़ी डील?

भगोड़े नित्यानंद को बड़ा झटका, अमेरिकी शहर नेवार्क ने कैलासा से क्यों तोड़ी डील?

नई दिल्ली: दुष्कर्म और अपरहरण जैसे संगीन मामलों के आरोपी और भगोड़े नित्यानंद के कथित देश कैलासा की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. दरअसल इस देश को लेकर किए जा रहे फर्जी दावों के बीच अमेरिका राज्य न्यूजर्सी के शहर नेवार्क ने नित्यानंद को बड़ा झटका दे दिया है. जहां 12 जनवरी को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 21:35:18 IST

नई दिल्ली: दुष्कर्म और अपरहरण जैसे संगीन मामलों के आरोपी और भगोड़े नित्यानंद के कथित देश कैलासा की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. दरअसल इस देश को लेकर किए जा रहे फर्जी दावों के बीच अमेरिका राज्य न्यूजर्सी के शहर नेवार्क ने नित्यानंद को बड़ा झटका दे दिया है. जहां 12 जनवरी को कैलासा के साथ एक सिस्टर सिटी एग्रीमेंट करने वाले नेवार्क ने यह डील तोड़ दी है.

समझौता किया रद्द

बता दें, नित्यानंद ने इसी एग्रीमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और दावा किया था कि अमेरिका ने उसके देश को मान्यता दे दी है. लेकिन नेवार्क ने USK के साथ अपना सिस्टर सिटी एग्रीमेंट रद्द कर दिया है. इसी के साथ नित्यानंद का दवा भी खारिज हो जाता है. नेवार्क की संचार विभाग की प्रेस सचिव सुजैन गैरोफलो ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें कैलासा की हकीकत के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और 18 जनवरी को सिस्टर सिटी समझौते को रद्द कर दिया.

नेवार्क ने क्या कहा?

नेवार्क की संचार विभाग की प्रेस सचिव सुजैन गैरोफलो ने इस डील को लेकर अफ़सोस भी जताया है. वह कहती हैं, ‘यह एक अफसोसजनक घटना थी, नेवार्क शहर विभिन्न संस्कृति के लोगों के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि एक -दूसरे को कनेक्टिविटी, समर्थन और आपसी सम्मान और बेहतर किया जा सके.’ इस समझौते को रद्द करने का प्रस्ताव रखते हुए वह बताती हैं कि किसी भी देश के सिस्टर सिटी एग्रीमेंट में शामिल होने से पहले वहां मानवाधिकारों का सही तरह से पालन होना चाहिए.उनके शब्दों में, ‘हम सिस्टर सिटीज के उस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नहीं ला सकते हैं जिस पर विवाद खड़ा हो. नेवार्क सिटी खुद को इस स्थिति में डालना नहीं चाहती है जहां एक सिस्टर सिटी में कोई मानवाधिकार ना हों.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद