Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कनाडा: राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत विरोधी नारे, दूतावास ने की कार्रवाई की मांग

कनाडा: राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत विरोधी नारे, दूतावास ने की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: कनाडा के मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की खबर सामने आई है. बता दें, करीब दो हफ्ते पहले गौरी शंकर मंदिर पर भी इसी तरह की नारेबाजी लिखी गई थी. टोरंटों स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कनाडा के अधिकारियों से इस मामले […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2023 07:21:10 IST

नई दिल्ली: कनाडा के मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की खबर सामने आई है. बता दें, करीब दो हफ्ते पहले गौरी शंकर मंदिर पर भी इसी तरह की नारेबाजी लिखी गई थी. टोरंटों स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कनाडा के अधिकारियों से इस मामले में जांच करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

दूतावास ने की कड़ी निंदा

दूतावास ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा,’हम मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखने की कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में हमने कनाडा अधिकारियों से जांच करने और अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.’

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कनाडा में किसी हिंदू मंदिर पर भारत के खिलाफ अपशब्द लिखे गए हों. इससे पहले भी कई बार इसी तरह की घटना देखी जा चुकी है. कनाडा में ब्रैम्पटन स्थित हिंदू मंत्री में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जहां पर भारतीय समुदाह के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध भी किया था. उस दौरान गौरी शंकर मंदिर में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए दूतावास ने कहा था कि इससे कनाडा में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

पहले भी हो चुके हैं हमले

दूतावास ने बयान भी जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘हम भारतीय विरासत के प्रतीक ब्रैम्पटन के गौरी शंकर मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इस घटना से कनाडा में मौजोदड भारतीय समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने कनाडाई अधिकारीयों से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है.’ इसके अलावा स्थानीय मेयर ने भी इस तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि कनाडा के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद