Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Earthquake: पाकिस्तान राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटको से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता

Earthquake: पाकिस्तान राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटको से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता

नई दिल्ली: तुर्की में विनाशक तबाही के बाद अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इस खबर के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप आज सुबह 6 बजे आया है. भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई आज सुबह […]

earthquake in Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2023 11:02:00 IST

नई दिल्ली: तुर्की में विनाशक तबाही के बाद अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इस खबर के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप आज सुबह 6 बजे आया है.

भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई
आज सुबह 6 बजे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटको को महसूस किया गया है. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इन झटको की तीव्रता 3.9 मापी गई है. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल का कोई भारी नुकसान नहीं पहुंचा है. हाल ही में भूकंप की वजह से तुर्की में न जाने कितने घर तबाह हुए है। वही आज पाकिस्तान में भी इन झटको को महसूस किया गया है.

बीते कुछ दिनों में दुनिया भर का रिकॉर्ड देखा जाए तो पता चलेगा कि भूकंप के कारण कई देशों में भीषण तबाही मच गई है. इसके चलते लगभग हर रोज किसी न किसी देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वही 6 फरवरी को तुर्किए में आए भूकंप के झटके से जो तबाही मची है वो पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

दुनिया से यूएन महासचिव की तुर्किए सहायता को लेकर अपील
दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तुर्किए भूकंप के लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान किया है. खबर के अनुसार गुरुवार को एंटोनियो गुटेरेस ने अपने बयान में कहा, अब वक़्त आ गया है कि दुनिया के तमाम देश तुर्किए के लोगों का समर्थन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि तुर्किए दुनिया में शरणार्थियों की सबसे अधिक संख्या है. और देश ने हमेशा अपने पडोसियों के लिए दरियादिली दिखाई है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद