Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • एलन मस्क का बड़ा एलान, अब जल्द ही कर पाएंगे इतने लंबे ट्वीट

एलन मस्क का बड़ा एलान, अब जल्द ही कर पाएंगे इतने लंबे ट्वीट

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क नए-नए एलान करते रहते हैं और अपने यूजर्स को अचंभित करते रहते हैं. अब एक ऐसा ही एलान उन्होंने अपने ट्वीट के माध्याम से दिया है जो ट्विटर यूजर्स को बहुत खुश कर सकता है। टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने बीते सोमवार को कहा कि ट्विटर पर […]

Twitter character limit
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2023 09:43:20 IST

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क नए-नए एलान करते रहते हैं और अपने यूजर्स को अचंभित करते रहते हैं. अब एक ऐसा ही एलान उन्होंने अपने ट्वीट के माध्याम से दिया है जो ट्विटर यूजर्स को बहुत खुश कर सकता है।

टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने बीते सोमवार को कहा कि ट्विटर पर जल्द ही फेसबुक की तरह लंबे पोस्ट देखने को मिल सकते हैं, ट्विटर के सीईओ ने कहा कि 10000 अक्षरों के साथ ट्वीट पोस्ट करने की सुविधा देने पर काम चल रहा है. साथ ही ये भी कहा कि यूजर्स को यह सुविधा बहुत जल्द ही मिल जाएगी, ये उन यूजर्स के लिए खुशी की बात है जो लंबे ट्वीट पोस्ट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

नए फीचर की तारीख नहीं बताई

कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमित ट्विटर यूजर्स को पहले की तुलना में ट्वीट पोस्ट थोड़ा बहुत बढ़ा सकता है, लेकिन पेड ट्विटर यूजर्स को 10000 अक्षरों की लिमिट दे सकता है. इस बारे में स्पष्ट जानकारी तभी मिलेगी जब ट्विटर पर जारी किया जाएगा. हालांकि, ट्विटर के सीईओ ने इस फीचर के लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है. उन्होंने केवल इतना ही कहा है कि इन्हें बहुत जल्द लागू किया जाएगा।

ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलते हैं ये फीचर

ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने वाले यूजर्स के लिए कई सुविधाएं दे रहे है. पहले मुफ्त में मिलने वाला ब्लू बैज अब केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है. ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स अपने ट्वीट को किसी को दिखने से पहले अनडू करने ऑप्शन भी मिलता है. ट्विटर की ओर से अकाउंट सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर दिया जाता था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले ट्विटर ने कहा कि वह अब सिंपल यूजर्स के लिए मैसेज आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बंद कर रही है. ट्विटर सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए यह सुविधा जारी रखेगा।

राबड़ी देवी के घर छापे पर अरविंद केजरीवाल का बयान, विपक्ष को काम नहीं करने दिया जा रहा