Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क अब बसाएंगे अपना शहर, इन लोगों को मिलेगा यहां रहने का मौका

मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क अब बसाएंगे अपना शहर, इन लोगों को मिलेगा यहां रहने का मौका

नई दिल्ली: मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ अपना एक अलग शहर बसाने के बारे में सोच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क इस शहर को बसाने के लिए टेक्सास में हजारों एकड़ जमीन […]

Elon Musk City
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2023 10:50:02 IST

नई दिल्ली: मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ अपना एक अलग शहर बसाने के बारे में सोच रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क इस शहर को बसाने के लिए टेक्सास में हजारों एकड़ जमीन का व्यवस्था भी कर रहे हैं. इस शहर के निर्माण के लिए करीब 3500 एकड़ जमीन खरीदी भी जा चुकी है. खास बात यह है कि मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए इस शहर को बसाने की तैयारी में हैं. यहां केवल उन्हीं की कंपनी के स्टाफ रहेंगे।

नए शहर में बनेंगे 100 मकान

रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने इस शहर का नाम भी डिसाइड कर लिया है. वह नए शहर का नाम स्नेलब्रुक रखना चाहते हैं. मस्क की कंपनी बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास यह शहर है. इस नए शहर में मस्क फिलहाल 100 मकान बनाने की तैयारी में है. इस नए शहर में तमाम सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा.

मस्क को बहुत पसंद है टेक्सास

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को टेक्सास बहुत पसंद है. उन्होंने वर्ष 2020 में कहा था कि वह अपने घर और टेस्ला के हेडक्वॉर्टर्स को कैलेफोर्निया से टेक्सास में जल्द ही शिफ्ट करेंगे. मस्क ने इस दिशा में काम भी किया है. इतना ही नहीं, स्पेसएक्स और बोरिंग कंपनी के लिए टेक्सास में यूनिट भी आरंभ किया. अब मस्क टेक्सास के निकट अपने कर्मचारियों के लिए एक नया शहर भी बसाना चाहते हैं।

इस तरह मिलेगा घर

रिपोर्ट के मुताबिक इस नए शहर में अपने स्टाफ को कम दाम में घर देने के लिए मस्क ने प्लान भी सोच लिया है. इस प्लान के तहत मस्क वन बीएचके और टू बीएचके फ्लैट करीब 65,000 रुपये हर महिने की कीमत में देने की सोच रहे हैं. हालांकि इस घर के लिए कर्मचारियों को कुछ शर्त का पालन भी करना होगा. अगर कंपनी का स्टाफ नौकरी छोड़ता है या फिर उसे जॉब से निकाला जाता है तो कर्मचारी को 30 दिन के भीतर घर खाली करना होगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद