Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Foreign Ministers Joint Statement: क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने की बैठक, कहा- अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करना जरूरी

Foreign Ministers Joint Statement: क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने की बैठक, कहा- अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करना जरूरी

नई दिल्ली: क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने न्यूयॉर्क में बैठक में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने चीन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका और जापान के विदेश मंत्री भी इस बैठक में शामिल थे. इस बैठक के बाद विदेश मंत्रियों ने एक 14 सूत्रीय बयान […]

Foreign Ministers Joint Statement
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2023 13:35:15 IST

नई दिल्ली: क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने न्यूयॉर्क में बैठक में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने चीन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका और जापान के विदेश मंत्री भी इस बैठक में शामिल थे. इस बैठक के बाद विदेश मंत्रियों ने एक 14 सूत्रीय बयान जारी किया. इस बयान में काला सागर के अनाज पहल, यूक्रेन, उत्तर कोरिया, म्यांमार, और चीन के मुद्दों पर जोर दिया गया.

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच पहली बार चारों देश के नेताओं की मुलाकात हुई. इस बैठक के बाद चारों देश के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और अपना बयान जारी किया इस दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष तरीके से चीन पर हमला बोला है. अपने बयान में उन्होंने न्यूक्लियर हथियारों के मामले में उत्तर कोरिया को आड़े हाथों लिया साथ ही दक्षिण चीन सागर मामले पर चीन को घेरा. बयान में कहा गया कि क्वाड एक खुले और स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए अपनी उस प्रतिबद्धता को दोहराता है जो लचीला और समावेशी है.

यूक्रेन पर क्या बोले चारों देशों के विदेश मंत्री?

यूक्रेन युद्ध को लेकर चारों देशों के विदेश मंत्रियों ने अपने बयान में चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर हम चिंता व्यक्त करते हैं साथ ही इसके दुखद और भयानक मानवीय परिणामों पर शोक जाहिर करते हैं. उन्होंने संयुक्त बयान में आगे कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के मुताबिक यूक्रेन में एक स्थायी शांति की आवश्यकता को जाहिर करते हैं. साथ ही हम विश्व की खाद्य सुरक्षा की स्थिति को लेकर भी चिंतित हैं और काला सागर अनाज पहल को फिर से शुरू करने में यूएन के प्रयासों का समर्थन करते हैं.

NDA में शामिल हुई जेडीएस, कांग्रेस बोली- अब पार्टी के नाम से सेक्युलर हटा लेना चाहिए