Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हिजबुल आतंकी बशीर अहमद की रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या, भारत के लिए था बड़ा खतरा

हिजबुल आतंकी बशीर अहमद की रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या, भारत के लिए था बड़ा खतरा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर निवासी हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद की पाकिस्तान के रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम के ऊपर भारत सरकार ने यूएपीए लगाया था। उसे यूएपीए के प्रावधानों के तहत आतंकी घोषित किया गया था। अज्ञात हमलावर ने बरसाई […]

(सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2023 13:45:31 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर निवासी हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद की पाकिस्तान के रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम के ऊपर भारत सरकार ने यूएपीए लगाया था। उसे यूएपीए के प्रावधानों के तहत आतंकी घोषित किया गया था।

अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां

जानकारी के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बशीर अहमद पर सोमवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा दी। इस हमले में बशीर अहमद की मौत हो गई।

कुपवाड़ा का निवासी था बशीर अहमद

बता दें कि, हमले के वक्त बशीर अहमद रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर खड़ा था। गोलियों से घायल होने के बाद आस-पास मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बशीर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबरपोरा का रहने वाला था।

सरकार ने आतंकी घोषित किया था

गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल 4 अक्टूबर को बशीर अहमद को यूएपीए एक्ट के प्रावधानों के तहत आतंकी घोषित किया था। अहमद पीर का नाम कई बार पाकिस्तान से घुसपैठ कर घाटी आने वाले आतंकियों को रसद और अन्य मदद उपलब्ध कराने के आरोप में सामने आया था। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर महीने में उसे सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया था।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद