Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Electricity:अंधकार में घिरी पकिस्तान की जनता, और बढ़े बिजली के दाम

Pakistan Electricity:अंधकार में घिरी पकिस्तान की जनता, और बढ़े बिजली के दाम

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता को एक और सदमा लगा है। जी हाँ! बिजली और महंगी कर दी गई है। सरकार ने बिजली के दाम में करीब आठ रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान बिजली नियामक प्राधिकरण ने संघीय सरकार के अनुरोध को […]

Pakistan Hikes Electricity Tariff by PKR 7.91 Per Unit
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 21:12:36 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता को एक और सदमा लगा है। जी हाँ! बिजली और महंगी कर दी गई है। सरकार ने बिजली के दाम में करीब आठ रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान बिजली नियामक प्राधिकरण ने संघीय सरकार के अनुरोध को शुक्रवार को मंजूरी दी। इसके साथ ही देश में बिजली प्रति यूनिट 7.91 पाकिस्तानी रुपये महंगी कर दी गई। सरकार ने ऐसे समय में बिजली की कीमत में बढ़ोतरी की है, जब एक दिन पहले डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया और कमजोर हो गया है।

पहले भी बढ़े थे बिजली के दाम

एक डॉलर की कीमत 228 पाकिस्तानी रुपया हो गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस महीने के शुरू में भी बिजली के दाम में वृद्धि की थी। उस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से फंड लेने के प्रयास में यह फैसला लिया गया था। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मंजूरी के बाद Nepra ने टैरिफ बढ़ा दी। पाकिस्तान रेगुलेटरी अथारिटी ने 20 जुलाई को सरकार के आग्रह पर सार्वजनिक सुनवाई की और 48 घंटे के भीतर बिना बदलाव के लिए मंजूरी दे दी। इस महीने की शुरुआत में शहबाज शरीफ सरकार ने यह कदम उठाया था।

इस बीच आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने भारी लोड शेडिंग और अत्यधिक बिजली बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने सरकार से तत्काल राहत प्रदान करने का आह्वान किया है। लोगों का कहना है कि उन्हें इस समस्या से कोई राहत नहीं मिली है। बता दें, पीओके के 40 लाख लोगों बोलने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा उन्हें केवल मजदूरों, होटलों में क्लीनर, ड्राइवरों आदि के रूप में काम करने की अनुमति है।

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags