Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला एटीएम, कभी नहीं रहती है पैसों की कमी

दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला एटीएम, कभी नहीं रहती है पैसों की कमी

नई दिल्ली: दुनिया भर में कई एटीएम मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एटीएम के बारे में बताएंगे, जहां कैश की कमी नहीं होती है और ये दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला एटीएम भी है। 15,396 फीट ऊंचाई पर स्थित है एटीएम अगर हम भारत में सबसे ऊंचाई वाले एटीएम की बातकरें तो […]

Highest altitude ATM
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2023 10:01:53 IST

नई दिल्ली: दुनिया भर में कई एटीएम मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एटीएम के बारे में बताएंगे, जहां कैश की कमी नहीं होती है और ये दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला एटीएम भी है।

15,396 फीट ऊंचाई पर स्थित है एटीएम

अगर हम भारत में सबसे ऊंचाई वाले एटीएम की बातकरें तो वो सिक्किम में स्थित है, लेकिन दुनिया का सबसे ऊंचाई वाले एटीएम की बात करें तो वह हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में है। यह एटीएम पाक-चीन के बीच उत्तरी पाकिस्तान के ख़ुंजराब दर्रा में 15,396 फीट ऊंचाई पर स्थित है।

तैयार होने में 4 महीने का लगा था समय

पड़ोसी देश में इसका निर्माण 2016 में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने किया था, इसे पूर्ण रूप से तैयार होने में 4 महीने का समय लगा था, यह सौर और पवन ऊर्जा से चलने वाली मशीन इस सीमा को पार करने वाले निवासियों एवं कर्मचारियों की सहायता करती हैं, इसके अलावा दुनियाभर के साहसिक यात्री लेन देन के बाद एटीएम के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं।

तापमान शून्य डिग्री से कम होने पर अधिक देखरेख

चौबीस घंटे चालू रहने वाले ये एटीएम सर्दियों के मौसम में बेहद आकर्षित करता है. बैंक अधिकारी के अनुसार कैश की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित एवं देखरेख उसकी नजदीकी शाखा द्वारा की जाती है. यह एटीएम कैश विड्रॉल, बिलों के डिजिटल भुगतान के साथ फंड ट्रांसफर भी करता है. सर्दियों के मौसम में जब तापमान शून्य डिग्री से कम हो जाता है, तो एटीएम को निर्बाध सेवाओं के लिए विशेष रुप से देखरेख की आवश्यकता होती है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 दिनों में करीब 40 से 50 लाख रुपए तक निकाले जाते हैं, ऊंचाई के बावजूद भी लोग विशेष रूप से इस एटीएम में पैसे निकालते हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद