Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बड़ा ज़ालिम है ये शख्स, भूख से तड़पा-तड़पा कर मार डाले 1000 कुत्ते एनिमल एब्यूज

बड़ा ज़ालिम है ये शख्स, भूख से तड़पा-तड़पा कर मार डाले 1000 कुत्ते एनिमल एब्यूज

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के एक आदमी पर जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का शक किया गया है. इस शख्स के घर से 1000 से अधिक कुत्ते मृत पाए गए है. इसको लेकर वह आदमी जांच के घेरे में है. खबर के मुताबिक ग्योंगगी प्रांत के यांगप्योंग में एक शख्स अपने कुत्ते की खोज […]

South korea news
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2023 15:08:38 IST

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के एक आदमी पर जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का शक किया गया है. इस शख्स के घर से 1000 से अधिक कुत्ते मृत पाए गए है. इसको लेकर वह आदमी जांच के घेरे में है. खबर के मुताबिक ग्योंगगी प्रांत के यांगप्योंग में एक शख्स अपने कुत्ते की खोज करते हुए आरोपी व्यक्ति के घर पहुंच गया था. जिसके बाद वो शख्श ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद कुत्तों के मौत वाले मामले का खुलासा हुआ।

उसे देखरेख के लिए दिए जाते थे पैसे

हालांकि पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि कुत्ते बेचने वाले लोगों के लिए जब कुत्ते बेकार हो जाते थे तो उसे देखरेख करने के लिए उस शख्स के पास छोड़ देते थे और इसके लिए उसे पैसे देते थे. पशु अधिकार समूह केयर के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी को कुत्ते के बिजनेस करने वालों के तरफ से उनकी देखभाल करने के लिए प्रत्येक कुत्ते के लिए यूएस $ 7.70 यानी 630.98 रुपए (भारतीय रुपये) का भुगतान किया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार आदमी के घर से बोरे और रबर के बक्सों में मारे हुए कुत्तों के दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं।

पिछले एक दशक में इजाफा

कुत्तों के मरने वाले स्थान पर डॉग केयर के कुछ लोग भी पहुंचे थे. उन्होंने खुलासा किया कि कुत्तों की सड़ी हुई लाशों को एक दूसरे के ऊपर रखा गया था. उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए कुत्ते त्वचा रोग और कुपोषण से क्लेशयुक्त थे. घटनास्थल से 4 कुत्ते को सुरक्षित बचाया गया. फिलहाल बचाए गए कुत्तों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 2 की हालत अभी गंभीर है. दक्षिण कोरिया में पिछले एक दशक में जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला बढ़ गए हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद