Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Turkey Earthquake: एनडीआरएफ की 4 और टीमें तुर्की के लिए होंगी रवाना

Turkey Earthquake: एनडीआरएफ की 4 और टीमें तुर्की के लिए होंगी रवाना

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी भी इमारतों के मलबों से लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि एनडीआरएफ की चार और […]

(तुर्की में एनडीआरएफ)
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2023 11:05:31 IST

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी भी इमारतों के मलबों से लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि एनडीआरएफ की चार और टीमें भारत से तुर्की के लिए रवाना होंगी। बता दें कि भारत ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की को मदद भेज रहा है।

3 टीमें पहले से मौजूद हैं

तुर्की की मदद के लिए 70 से ज्यादा देश सामने आए हैं। भारत ने भी तुर्की को ऑपरेशन दोस्त के तहत विशेष सहायता भेजी है। भारत की तरफ से NDRF की पहले ही 3 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुर्की पहुंच चुकी हैँ। इनमें विशेष रेस्क्यू डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना की मेडिकल टीम भी तुर्की पहुंच गई है। सेना ने हताए शहर में फील्ड अस्पताल बनाया है, जहां पर घायलों को इलाज किया जा रहा है।

अब लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीदें कम

बता दें कि तुर्की और सीरिया के भूंकप प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है कि लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीदें कम होती जा रही है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अगर मलबे में कुछ लोग जिंदा बचे भी होंगे तो वो इन चार दिनों में भूख, प्यास और ठंड की वजह से मर गए होंगे।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद