Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुई कोरोना संक्रमित

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुई कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना की चपेट में आ गई हैं. कमला हैरिस कोरोना संक्रमित हो गई हैं. बता दें कमला हैरिस के पॉजिटिव होने की जानकारी अमेरिकी मीडिया से हवाले से आई है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमला हैरिस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया […]

Kamla Harris tested COVID Positive
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 22:35:36 IST

नई दिल्ली, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना की चपेट में आ गई हैं. कमला हैरिस कोरोना संक्रमित हो गई हैं. बता दें कमला हैरिस के पॉजिटिव होने की जानकारी अमेरिकी मीडिया से हवाले से आई है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमला हैरिस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. डॉक्टर्स ने भी उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. हालांकि उनमें संक्रमण के लक्षण बहुत हलके हैं.

व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यलाय व्हाइट हाउस से कमला हैरिस के संक्रमित होने की जानकारी दी गई, साथ ही व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए थे, इसीलिए बाइडेन कोरोना से सुरक्षित हैं. हालांकि वो सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं.

व्हाइट हाउस ने पिछले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उन सभी को टेस्ट कराने की सलाह दी है.

दिल्ली में भी बढ़े मामले

देशभर में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1200 से ज्यादा केस सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है. बता दें यह लगातार चौथा दिन है जब राजधानी में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1204 मामले दर्ज किए गए हैं, विभाग का कहना है कि इस अवधि में पच्चीस हज़ार लोगों ने टेस्ट करवाया था जिसमें से 1204 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 4. 64 % हो गया है.

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां