Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वाल्मीकि समाज पर की अपमानजनक टिप्पणी पर शिल्पा शेट्टी ने मांगी माफी, अब सलमान खान की है बारी

वाल्मीकि समाज पर की अपमानजनक टिप्पणी पर शिल्पा शेट्टी ने मांगी माफी, अब सलमान खान की है बारी

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में वाल्मीकि समाज पर हाल ही में अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी हैं. शिल्पा ने यहां लिखा मेरे एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मैंने किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसी कोई बात नहीं कही और अगर ऐसा हुआ है तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. हिंदुस्तानी होने पर मुझे गर्व है.'

Shilpa shetty apologized Controversial statement
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 15:14:24 IST

मुंबई: हाल ही में एक शो के दौरान शिल्पा शेट्टी के विवादित टिप्पणी ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया. दरअसल शिल्पा ने वाल्मीकि समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते उन पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई. अपने इस बयान पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी हैं. शिल्पा ने यहां लिखा मेरे एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मैंने किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसी कोई बात नहीं कही और अगर ऐसा हुआ है तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. हिंदुस्तानी होने पर मुझे गर्व है.’

बता दें शिल्पा के साथ सलमान खान ने एक शो में वाल्मीकि समाज पर कमेंट किया था. जिसके चलते उन पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई थी. देश में कई जगह वाल्मीकि समाज ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. फिलहाल शिल्पा ने तो सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली है. अब देखना यह है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान वाल्मीकि समाज से माफी मांगते है या नहीं.

https://www.instagram.com/p/BdDFQKuBo_m/?taken-by=theshilpashetty

 

गौरतलब है कि जिस मामले पर इतना बवाल हुआ वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इस वीडियो में सलमान खान अपनी बुरी हालत बताने के लिए एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते दिख रहे थे. वहीं शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद को बदसूरत कहते हुए उसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. ये दोनों वीडियो कब के हैं, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन इन्हीं की वजह से दोनों सितारे मुश्किल में आ गए थे. इस जातिविशेष के लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ प्रदर्शन किए और माफी मांगने की मांग की. भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने इसके खिलाफ अजमेर में जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोनों फिल्मी सितारों के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया. साथ ही शिल्पा और सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी.

करण जौहर के फिटनेस गुरू हैं शाहरुख खान, इस फोटो में हुआ खुलासा

सलमान खान-कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार पारी, 80 करोड़ पर पहुंच रही है दूसरे दिन की कमाई

 

 

Tags