Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्मिला मातोंडकर ‘बेवफा ब्यूटी’ बनकर फिल्मों में कर रही हैं कमबैक, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

उर्मिला मातोंडकर ‘बेवफा ब्यूटी’ बनकर फिल्मों में कर रही हैं कमबैक, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला जल्द ही फिल्म ब्लैकमेल से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म में वह 'बेवफा ब्यूटी' गाने पर स्पेशल नंबर करती दिखाई देंगी. 'बेवफा ब्यूटी' आइटम 23 मार्च को रिलीज हो रहा हैं. उर्मिला बॉलीवुड में 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद आइटम नंबर से वापसी कर रही हैं. फिल्म में इरफान खान और कृति कुल्हारी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 6 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.

urmila matondkar comeback in bollywood after a long time with blackmail her item song Bewafa Beauty out on 23 march
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2018 10:06:05 IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई अभिनेत्री कमबैक करने जा रही हैं. इस लिस्ट में एक और नया नाम उर्मिला मातोंडकर का जुड़ गया हैं. उर्मिला जल्द ही फिल्म ब्लैकमेल से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म में वह ‘बेवफा ब्यूटी’ गाने पर स्पेशल नंबर करती दिखाई देंगी. इसका खुलासा फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया हैं. साथ ही उर्मिला का फर्स्ट लुक जारी किया हैं. उर्मिला बॉलीवुड में 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद आइटम नंबर से वापसी कर रही हैं. ‘बेवफा ब्यूटी’ आइटम 23 मार्च को रिलीज हो रहा हैं.

उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की बेहरतीन अभिनेत्री हैं. वह अपने समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपनी एक्टिंग के साथ वह अपने हॉट लुक के लिए भी काफी फेमस रह चुकी हैं. बॉलीवुड में वह कई सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी हैं. फिल्म जुदाई में उर्मिला के काम को काफी सराहा गया था.

फिल्म ब्लैकमेल में इफरान खान और कृति कुल्हारी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की कहानी पति पत्नि पर आधारित हैं. फइल्म में इरफान खान पति की भूमिका में हैं. वहीं फिल्म में इरफान की पत्नी का किरदार कृति कुल्हारी ने निभाया हैं. फिल्म में पति पत्नी के बीच अरुणोदय सिंह के आ जाने के कारण एक ट्विस्ट आ जाता है उसके बाद इरफान उन्हें ब्लैकमेल करने लगते हैं. उनके इस ब्लैकमेल का राज कई लोगों को पता चल जाता है. फिर वह लोग इरफान खान को ब्लैकमेल करने लगते हैं. ऐसे ही ब्लैक कॉमेडी में फिल्म को शूट किया गया है.

Hichki: शाहरुख खान, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत सभी स्टार्स ने रानी मुखर्जी से साझा कि अपने जीवन की हिचकी

जब शिल्पा शेट्टी ने रानी मुखर्जी को बताई अपनीहिचकी मिसकैरेज से टूटा मां बनने का सपना

कुणाल खेमू का चालान कटने पर मुंबई पुलिस से बोले अरशद वारसी- मैं दे सकता हूं जमानत

https://www.youtube.com/watch?v=FsnYzwQm3gM

 

Tags