Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बालिका वधू फेम सिद्धार्थ शुक्ला की BMW से तीन कारों में हुई टक्कर, 7 लोग घायल

बालिका वधू फेम सिद्धार्थ शुक्ला की BMW से तीन कारों में हुई टक्कर, 7 लोग घायल

फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फेम सिद्धार्थ शुक्ला शनिवार शाम 6 बजे एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट में एक्टर समेत 6 लोगों को गंभीर चोट आई है. सिद्धार्थ शुक्ला शनिवार की शाम को बीएमडब्यू से जा रहे थे तबी उनकी इनोवा गाड़ी से टक्कर हो गई इस टक्कर में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ रैश ड्राइविंग का केस दर्ज कर लिया है.

Siddharth Shukla rams his BMW; 6 people are injured, police have registered case of rash driving
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2018 10:49:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्टर और फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फेम सिद्धार्थ शुक्ला शनिवार शाम 6 बजे एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट में एक्टर समेत 6 लोगों को गंभीर चोट आई है. कहा जा रहा है सिद्धार्थ शुक्ला को गंभीर चोट आईं है. सिद्धार्थ शुक्ला शनिवार की शाम को बीएमडब्यू से जा रहे थे तबी उनकी इनोवा गाड़ी से टक्कर हो गई इस टक्कर में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ रैश ड्राइविंग का केस दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार तीन से चार गाड़ियों की आपस भिंड़त हो गई थी.

Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस से पूछा गया कि क्या सिद्धार्थ कार ड्राइव कर रहे थे. पुलिस ने जवाब में कहा कि अभी ज्यादा डिटेल्स का पता नही है. फिलहाल तो उनका इलाज चल रहा है.

सिद्धार्थ इन पॉपुलर टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं दिल से दिल तक, लव यू जिंदगी, आहट, जाने पहचाने, बालिका वधु और ये अजनबी. लेकिन टीवी में उनकों पहचान सीरियल बालिका वधु से मिली है. इसके अलावा वह बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, इंडियाज गॉट टैलेंट, कॉमेडी क्लासेस, सावधान इंडिया जैसे रियेलिटी शोज में भी अपनी एक्टिंग और स्मार्टनेस का जलवा दिखा चुके हैं. सिद्धार्थ शंशाक खैतान की फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां में भी काम कर चुके हैं. इससे सिद्धार्थ अपने को स्टार रशमी और जेसमीन के साथ बुरा बर्ताव कर चुके हैं.

OMG! महेंद्र सिंह धोनी का बाथरूम VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Video: बाबा राम देव को नचाने के बाद सदगुरु जग्गी वासुदेव के साथ रणवीर सिंह ने किया जमकर डांस

जाह्नवी- ईशान का चला जादू, धड़क ने आलिया भट्ट, कृति सेनन के साथ इन डेब्यू स्टार्स की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

 

Tags