Inkhabar

Axis के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक में आयकर विभाग का छापा

दिल्ली-एनसीआर में एक्सिस बैंक में छापा मारने के बाद अब आयकर विभाग ने कोटक महिंद्रा बैंक में रेड मारी है. दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच में आयकर विभाग ने छापा मारा है.

kotak mahindra bank, Axis Bank, New Delhi, Income tax department, Raid, Black Money, fake accounts, Notebandi, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 08:05:32 IST
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में एक्सिस बैंक में छापा मारने के बाद अब आयकर विभाग ने कोटक महिंद्रा बैंक में रेड मारी है. दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच में आयकर विभाग ने छापा मारा है.
 
 
रिपोर्ट्स है कि इस बैंक में करीब 30 से 40 करोड़ रुपए के कालेधन को फर्जी खातों के माध्यम से सफेद में बदला गया है, जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने आज सुबह छापेमारी की. 
 
 
आयकर विभाग ने बैंक के कर्मचारियों से फर्जी खातों के मामले में पूछताछ की है. हालांकि अभी तक किसी भी फर्जी खाते होने की कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है.
 
Axis बैंक में मिले कई फर्जी खाते
इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली और नोएडा स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच में छापा मारा था, जहां कई बैंक अकाउंट फर्जी पाए गए थे. नोएडा की ब्रांच में 20 फर्जी कंपनिंयों के खाते पकड़े गए थे, इन खातों में 60 करोड़ रुपए जमा होने की खबर है. वहीं दिल्ली स्थित बैंक में करीब 44 खाते फर्जी पाए गए थे, ये खाते बिना केवायसी के खोले गए थे.
 
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद से ही देश भर से करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. आयकर विभाग और ईडी रोज ही देश के कई इलाकों में छापा मारकर लाखों-करोड़ों का कैश जब्त कर रहा है.
 

Tags