Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भंसाली की इस फिल्म में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा

भंसाली की इस फिल्म में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा

क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अगले साल जनवरी में बॉलीवुड की दो फिल्म साइन करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में काफी समय से रह रही प्रियंका न्यू ईयर पर भारत वापस आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही प्रियंका संजय लीला भंसाली की नई फिल्म साइन कर सकती हैं.

Bollywood News, Bollywood,  Actress, Priyanka Chopra, Quantico, Quantico 2, FBI, Ryan Booth, Jake McLaughlin, Alex Peris, Instyle, XOXO, Baywatch, Sanjay Leela Bhansali
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 15:36:05 IST

मुंबई: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अगले साल जनवरी में बॉलीवुड की दो फिल्म साइन करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में काफी समय से रह रही प्रियंका न्यू ईयर पर भारत वापस आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही प्रियंका संजय लीला भंसाली की नई फिल्म साइन कर सकती हैं.

न्यू ईयर पर प्रियंका का फैंस को तोहफा, जनवरी में साइन करेंगी दो बॉलीवुड फिल्में

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि वो 2017 में दो फिल्में करेंगी. जिसमें एक हॉलीवुड और दूसरी फिल्म बॉलीवुड की करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली जाने-माने गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसमें मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम का किरदार निभाने के लिए उन्होंने प्रियंका को अप्रोच किया है.

प्रियंका चोपड़ा बनीं Unicef की ग्लोबल गुडविल अंबेसडर

इस फिल्म का नाम ‘गुस्ताखियां’ होगा, जिसमें प्रियंका का बेहद अहम रोल होगा और फिल्म में उनके अपोजिट दो एक्टर भी होंगे. इसके साथ भंसाली दो अन्य फिल्मों को प्रोड्यूज भी करेंगे. सूत्रों का कहना है कि पिछले चार महीनों के दौरान प्रियंका बॉलिवुड के सात डायरेक्टरों से मुलाकात कर चुकी हैं और उनके साथ स्क्रिप्ट्स पर चर्चा कर चुकी हैं.

Video : तो शाहरुख ने शादी के लिए प्रियंका को किया था प्रपोज ?

इन सब में सबसे खास बात यह है कि भंसाली के प्रोजेक्ट में प्रियंका भी काफी इंट्रेस्ट दिखा रही हैं. वह अगले हफ्ते भंसाली से फिर मिलेंगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फरवरी तक प्रियंका उनकी फिल्म साइन कर लेंगी.

Tags