नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 25 बच्चों को
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इनमे से एक तार पीजू नाम की एक लड़की हैं. जिसे मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा.
अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली तार पीजू ने महज आठ साल की उम्र में वो कर दिखाया जिसे करने की हिम्मत शायद बड़े से बड़ा महारथी भी ना दिखा पाए. 16 मई 2016 को ये बच्ची अपनी दो सहेलियों के साथ नदी पार कर फार्म हाउस जा रही थी.
तभी अचानक इसकी दोनों सहेलियां नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई. देखते हुए तार पीजू ने तुरंत पांच फीट गहरी नदी में छलांग लगा दी.
बड़ी हिम्मत के साथ उसने अपनी दोनों सहेलियों को बचाया और किनारे पर ले आई. पर खुद नदी के बहाव की चपेट में आ कर पानी में डूब गई. जब उसे
अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपने दोस्तों की जान बचाने के लिए तार पीजू ने खुद की जान की बाजी लगा दी. इस छोटी सी बच्ची के अदम्य साहस को प्रणाम करते हुए उसे आने वाली
26 जनवरी को मरणोपरांत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाज जाएगा.