Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर ‘काबिल’ से होगी ‘रईस’ की टक्कर

25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर ‘काबिल’ से होगी ‘रईस’ की टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरआत बहुत ही धमाकेदार होने वाली है. ऋतिक की 'काबिल' और शाहरुख की 'रईस' दोनों एक साथ 25 जनवरी को एक ही समय पर सिनेमा घरों में दस्तक देंगी.

Shahrukh Khan, Hrithik Roshan, Kaabil, Raees, Bollywood, Entertainment News, Rajesh Roshan
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 13:25:46 IST
मुम्बई: बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरआत बहुत ही धमाकेदार होने वाली है. ऋतिक की ‘काबिल’ और शाहरुख की ‘रईस’ दोनों एक साथ 25 जनवरी को एक ही समय पर सिनेमा घरों में दस्तक देंगी.
 
दरअसल फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि काबिल और रईस दोनों फिल्मे एक साथ, एक दिन और एक ही समय पर रिलीज होगी. पहले ऋतिक की काबिल सिनेमाघरों में शाम 6 बजे से दिखाई जानी थी लेकिन अब इसका समय बदल दिया गया है. काबिल अपना बिजनेस 25 जनवरी की सुबह से शुरू करेगी.
 
इसका मतलब है कि बॉलीवुड के किंग खान और डांस किंग की फिल्मों के पहले शो एक साथ होंगे. इससे पहले शाहरुख़ की रईस सलमान खान की सुलतान के साथ रील्ज होनी थी. पर शाहरुख़ ने इसकी रिलीज डेट बदलते हुए इसे 26 जनवरी को रिलीज करने की बात कही थी. 
 
 
जिसे लेकर शाहरुख़ खुद राजेश रोशन से मिले थे. इसके बाद शाहरुख़ ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को एक दिन और आगे बढ़ा कर 25 जनवरी कर दिया था. अब लगता है कि शाहरुख़ के इसी फैसले से खफा होकर काबिल की टीम ने सीधे शाहरुख़ की रईस से टक्कर लेने की सोची है.  

Tags