Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वडोदरा में ‘रईस’ के फैन की मौत पर ‘प्रभु’ ने दिए जांच के आदेश

वडोदरा में ‘रईस’ के फैन की मौत पर ‘प्रभु’ ने दिए जांच के आदेश

गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन में शाहरुख खान के फैन की मौत पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए हैं. रेल मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Suresh Prabhu, Railway Minister, Railway Minister Suresh Prabhu, DG RPF, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan New Delhi, Shah Rukh Khan train journey, delhi, Raees, Raees promotion, Raees film promotion, nizamuddin railway station, train, Shahrukh Khan fan, Mumbai, Bollywood News In Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 10:04:22 IST
नई दिल्ली : गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन में शाहरुख खान के फैन की मौत पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए हैं. रेल मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
 
प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि डीजी आरपीएफ को इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कहा गया है कि अगर किसी चूक की वजह से यह घटना हुई है तो जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
 
वहीं डीआरएम वडोदरा अमित कुमार सिंह ने भी कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और उस हिसाब से एक्शन लिया जाएगा. 
 
बता दें कि शाहरुख खान मुंबई से दिल्ली रईस फिल्म की प्रमोशन के लिए आ रहे थे. बीच में उनकी ट्रेन वडोदरा रेलवे स्टेशन में 10 मिनट के लिए रुकी थी, जहां उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए थे, वहीं जब शाहरुख की ट्रेन चलने लगी तो अचानक से स्टेशन में फैन्स ट्रेन के पीछे भागने लगे और दम घुटने से एक शख्स की मौत हो गई.
 
 
शाहरुख खान ने उस शख्स की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि वह मौत से काफी दुखी हैं, उनकी ट्रेन जब स्टेशन से चली गई तब ऐसा हुआ और दिल का दौरा पड़ने से उस व्यक्ति की मौत हुई.

Tags