Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • भारत का पहला 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च, रिलायंस Jio के साथ करेगा काम

भारत का पहला 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च, रिलायंस Jio के साथ करेगा काम

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा नया फीचर फोन लावा 4G कनेक्ट M1 लॉन्च किया है. इस फीचर फोन की खास बात ये है कि इस फोन में 4G कनेक्टिविटी भी होगी. यह वॉयस ओवर एलटीई फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके कारण इसमें रिलायंस जियो के सिम का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.

Lava, Lava 4G Connect M1, Feature Phone, reliance jio, Price, feature, specification
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 16:48:12 IST
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा नया फीचर फोन लावा 4G कनेक्ट M1 लॉन्च किया है. इस फीचर फोन की खास बात ये है कि इस फोन में 4G कनेक्टिविटी भी होगी. यह वॉयस ओवर एलटीई फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके कारण इसमें रिलायंस जिओ के सिम का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा. 
 
 
लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड गौरव निगम के मुताबिक उनकी कोशिश प्रोडक्ट के साथ नए प्रयोग करने की होती है. लावा 4G कनेक्ट M1 इसी का नतीजा है. इस स्मार्ट फीचर फोन के लॉन्च के साथ अब सस्ते हैंडसेट पसंद करने वाले ग्राहक भी डिजिटल कंटेंट का मजा उठा सकेंगे और डिजिटल ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे. दावा किया जा रहा है कि 4G वीओएलटीई के साथ वाला यह भारत का पहला फीचर फोन है. 
 
फीचर
लावा के इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है. फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 MB रैम भी दी गई है. इसके अलावा इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है जिसे 32GB जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. वहीं इस वीजीए कैमरा भी दिया गया है.
 
 
कीमत
इस फीचर फोन की बैटरी 1750 एमएएच की है. इसके अलावा 4G वीओएलटीई के साथ वायरलेस एफएम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी शामिल हैं. 4G के अलावा यह फोन 2G वॉयस कॉलिंग और एज कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस फोन में फेसबुक लाइट और मैसेजिंग एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे. इस फोन की कीमत 3333 रुपये है. 

Tags