Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 5 मिनट में चली गई इस लड़की की नौकरी, कारण बताया- तुम बहुत ज्यादा सुंदर हो

5 मिनट में चली गई इस लड़की की नौकरी, कारण बताया- तुम बहुत ज्यादा सुंदर हो

लंदन में टेलिविजन पर काम करने वाली एक लड़की को ​सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह बहुत ज्यादा सुंदर है. प्रोडक्शन फर्म यूनिट टीवी में काम करने वाली एक लड़की ने ये आरोप लगाया है.

weird news, odd news, london, world news
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2017 17:25:23 IST
लंदन : लंदन में टेलिविजन पर काम करने वाली एक लड़की को ​सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह बहुत ज्यादा सुंदर है. प्रोडक्शन फर्म यूनिट टीवी में काम करने वाली एक लड़की ने ये आरोप लगाया है.
 
डेली मेल की खबर के मुताबिक 24 वर्षीय एमा हल्से को हाल ही में यूनिट टीवी में ​फ्रीलांस रनर के तौर पर नौकरी मिली थी. लेकिन, काम करने के बस पांच मिनट बाद उससे नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया गया. 
 
 
मॉडलिंग करने की सलाह
एमा हल्से का आरोप है कि उसे नौकरी से इसलिए निकाला गया क्योंकि वह बहुत सुंद​र दिखती है. साथ ही एमा ने बताया कि जब उसने लाइन मैनेजर से बात की तो उसने कहा ​कि उसे मॉडलिंग करनी चाहिए. 
 
Inkhabar
 
साथ ही एमा का यह भी कहना है कि लाइन मैनेजर ने उससे पूछा कि क्या वह पहले मॉडल थी और उसे साथ में ड्रिंक करने आने के लिए कहा. वह कहती हैं, ‘मैं घर भेजने जाने से बहुत निराश हूं. मुझे नहीं पता की वाकई क्या हुआ.’
 
कंपनी ने किया इनकार
एमा बताती हैं कि उन्होंने आॅफिस में आपत्तिजनक कपड़े नहीं पहने थे. वह कमीज और ट्राउजर पहनकर गई थीं, जो सामान्य कपड़े हैं. साथ ही उन्हें पहले कभी इस कारण से नौकरी से नहीं निकाला गया है. वहीं, कंपनी के मालिक एडम लकवेल ने ऐसे किसी कारण से इनकार किया है. उनका कहना है कि कई और कारणों के चलते एमा को नौकरी से निकाला गया. 
 

 

Tags