Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने 36 घंटे में छठी बार तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने 36 घंटे में छठी बार तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने आज एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने आज सुबह एलओसी पर मौजूद भारतीय चौकियों पर गोलियां बरसाईं. पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान ने छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.

India-Pakistan, Poonch, India, pak, Indian Army, Pakistan Army, Hijbul Mujahidin, Jammu Kashmir Police, Kashmir, ceasefire violations, Poonch Sector, LOC, jammu and kashmir, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 15:18:52 IST
श्रीनगर: पाकिस्तान ने आज एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने आज सुबह एलओसी पर मौजूद भारतीय चौकियों पर गोलियां बरसाईं. पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान ने छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजरों ने आज सुबह 6.20 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.
 
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों के अलावा भारी मोर्टार से भी हमला किया. पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर के अलावा राजौरी के नौशेरा के पास लाम सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया और वहां भी मोर्टार दागे.
 
 
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले 36 घंटे में छठी बार सीजफायर तोड़ चुका है. पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर साढ़े आठ बजे से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोर्टार के गोले फेंके. साथ ही पाक ने कृष्णा घाटी, भिंबर गली, रामगढ़ सेक्टर और नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की.
 
 
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. 
 
 
आर्मी और पुलिस को जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा में हिजबुल के आतंकी कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन में दोनों को पकड़ा गया. हंदवाड़ा में पकड़े गए दोनों आतंकियों से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षाबल दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है जिसमें अहम खुलासे हो सकते हैं.

Tags