Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • घाटी में आतंक का पोस्टर ब्वॉय जाकिर मूसा अब होगा अल-कायदा का नया कमांडर

घाटी में आतंक का पोस्टर ब्वॉय जाकिर मूसा अब होगा अल-कायदा का नया कमांडर

आतंकी बुरहान वानी के बाद कश्मीर में आतंक का नया चेहरा बने जाकिर मूसा को आतंकी संगठन अल-कायदा ने अपना नया कमांडर घोषित कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य ने खबर पर मुहर लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खबरें आ रही है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Zakir Musa, al-Qaeda, Kashmir militancy, Militant leader, Global Islamic Media Front, Burhan Wani, SP Vaid Islamic State, Hizbul Mujahideen
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 13:58:42 IST
श्रीनगर: आतंकी बुरहान वानी के बाद कश्मीर में आतंक का नया चेहरा बने जाकिर मूसा को आतंकी संगठन अल-कायदा ने अपना नया कमांडर घोषित कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य ने खबर पर मुहर लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खबरें आ रही है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.
 
उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए नया नहीं है. हमारे लिए आतंकी सिर्फ आतंकी है फिर चाहे वो किसी भी संगठन का क्यों ना हो. गौरतलब है कि बुरहान वानी का दोस्त माना जाने वाला जाकिर मूसा कश्मीर में शरिया कानून लगवाना चाहता है. 
 
अल-कायदा की घोषणा के बाद हिजबुल कमांडर और यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने कहा कि हमें इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा जैसे संगठनों की जरूरत नहीं है. 
 
 
 
गौरतलब है कि जाकिर मूसा ने  अलगाववादी नेताओं का सिर काटने वाला बयान दिया था, लेकिन हिजबुल ने खुद को इस बयान से अलग कर दिया था जिसके बाद जाकिर मूसा ने   14 मई को हिजबुल का साथ छोड़ते हुए नया नारा दिया था शरिया या शहादत. 
 
घाटी में आतंक का नया चेहरा बना जाकिर मूसा चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है और वो एक पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुख रखता है. उसके पिता इंजीनियर हैं और भाई श्रीनगर अस्पताल में डॉक्टर है.  
 

Tags