Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या आपको पता है पेट्रोल पंप पर सिर्फ तेल के ही नहीं बल्कि टॉयलेट के भी पैसे वसूले जाते हैं

क्या आपको पता है पेट्रोल पंप पर सिर्फ तेल के ही नहीं बल्कि टॉयलेट के भी पैसे वसूले जाते हैं

नई दिल्ली: अगर आपके पास गाड़ी या मोटर बाइक है और आप पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल खरीदतें है तो यह खबर आपके लिए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चाहे आपने कभी पेट्रोल पंप पर बने टॉयलेट का इस्तेमाल ना किया हो पर तब भी आप उसके पैसे देते हैं.

क्या आपको पता है पेट्रोल पंप पर सिर्फ तेल के ही नहीं बल्कि टॉयलेट के भी पैसे वसूले जाते हैं
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 13:12:32 IST
नई दिल्ली : अगर आपके पास गाड़ी या मोटर बाइक है और आप पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल खरीदतें है तो यह खबर आपके लिए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चाहे आपने कभी पेट्रोल पंप पर बने टॉयलेट का इस्तेमाल ना किया हो पर तब भी आप उसके पैसे देते हैं.
 
 
पेट्रोल पंप मालिकों और पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने इसे खबर को कंफर्म करते हुए कहा हैं कि पेट्रोल पंप पर बने टॉयलेट की मेंटेनेंस के लिए ग्राहकों को ही किमत चुकानी पड़ती हैं. पेट्रोल खरिदने पर आपको 4 पैसे और डीजल खरिदने पर 6 पैसे प्रति लिटर के दर से टॉयलेट की मेंटेनेंस चार्ज के रूप में किमत चुकाने होते हैं.
 
पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी उन पेट्रोल पंपों के खिलाफ कदम उठाने की फिराक में है जो अपने पंप पर टॉयलेट और पीने के पानी की सुविदा नहीं दे रहें है.
 
 
अधिकतर पेट्रोल और डीजल खरीददारों को तो इस बात की खबर भी नहीं है कि उनकी तरफ से पंप पर मौजूद टॉयलेट के लिए भी पैसे भरे जाते हैं. यह योजना भी है की पेट्रोल पंप अपने ग्राहकों की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए इन चार्जेज को उनके बिल में दिखाएगा और हर पंप पर यह सुविदा ढंग से दी जाए इसका भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. 
 
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अजय बंसल के मुताबिक हर पेट्रोल पंप पर औसतन 1.7 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल बेचा जाता हैं जिस्से टॉयलेट की मेंटेनेंस के लिए लगभग 9000 रुपए प्रति माह इकठ्ठा हो जाता है.

Tags