Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हार्दिक पांड्या को ट्रोलर्स की नसीहत, खेल पर ध्यान दो

हार्दिक पांड्या को ट्रोलर्स की नसीहत, खेल पर ध्यान दो

ऑल राउंडर हार्दिक पांडया अपने अमेजिंग लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार अपने खेल के लिए नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल परिणीति चोपड़ा के ट्वीट पर कंमेट कर ट्रोलर्स का निशाना बन गए.

ParineHardik Pandya, Twitter, Troll, Entertainment News, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 17:09:34 IST
नई दिल्ली. ऑल राउंडर हार्दिक पांडया अपने अमेजिंग लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार अपने खेल के लिए नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल परिणीति चोपड़ा के ट्वीट पर कंमेट कर ट्रोलर्स का निशाना बन गए.
 
फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अभी हाल ही में एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने एक साइकिल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘सबसे अमेज़िंग पार्टनर के साथ परफेक्ट ट्रिप, प्यार हवाओं में है.इसका जवाब देते हुए पंड्या ने ट्वीट किया, क्या मैं अनुमान लगा सकता हूं? लगता है यह अगला बॉलीवुड और क्रिकेट लिंक है. वैसे फोटो अच्छी खींची है’.
 
 
इसके बाद ट्रोलर्ल ने कहा कि लड़का हिरोइन के ऊपर लट्टू हो चुका है. खेल पर ध्यान दे भाई. वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘भाई मेरा सपोर्ट सब के ऊपर है. लेकिन अगर खेल पर फोकस नहीं करोगे तो सपोर्ट करने के काबिल कुछ नहीं रहेगा’.
 
 
बता दें कि इन दिनों भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर है जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच दिवसीय वनडे और एक टी20 खेला जा रहा है. वनडे सीरीज में भारत 4-0 से बढ़त बना चुका है. हर बार की तरह इस टूर्नामेंट में भी हार्दिक पांड्या ने अपना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. 

Tags